10वीं-12वीं के तुरंत बाद चाहिए JOB? फटाफट कर लें कंप्यूटर के ये Course

Best Computer Courses 2025: अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद जल्द जॉब पाना चाहते हैं तो 2025 में ये टॉप कंप्यूटर कोर्स आपके लिए हैं. डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट जैसे कोर्स कम समय में जॉब दिला सकते हैं. इनकी फीस भी कम है और स्कोप जबरदस्त.

By Shubham | July 24, 2025 2:16 PM
an image

Best Computer Courses 2025 in Hindi: आज के डिजिटल दौर में कंप्यूटर की जानकारी रखना किसी भी फील्ड में जरूरी हो गया है. 2025 में कंप्यूटर कोर्सेज की डिमांड और भी बढ़ गई है और उन छात्रों के लिए जो जल्दी जॉब पाना चाहते हैं या टेक्नोलॉजी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. चाहे आप 10वीं-12वीं पास हों या ग्रेजुएट, ये कोर्सेस आपके भविष्य को संवार सकते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन और करियर ओरिएंटेड कंप्यूटर कोर्स (Best Computer Courses 2025) के बारे में बता रहे हैं जो 2025 में काफी लोकप्रिय हैं.

Best Computer Courses 2025: क्यों करें कंप्यूटर कोर्स?

  • जॉब के ज्यादा अवसर मिलते हैं
  • डिजिटल इंडिया में करियर स्कोप बढ़ा है
  • घर बैठे भी कर सकते हैं कई कोर्स
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध
  • शुरुआती सैलरी भी अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: BSF में 3588 पदों पर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

Best Computer Courses 2025: टॉप कंप्यूटर कोर्स 2025 की लिस्ट

कोर्स का नामड्यूरेशनयोग्यता (Eligibility)संभावित जॉब प्रोफाइलअनुमानित सैलरी
डिजिटल मार्केटिंग3 से 6 महीने12वीं पासSEO Expert, Digital Marketer15,000 – 50,000/माह
ग्राफिक डिजाइनिंग6 महीने – 1 साल12वीं पासGraphic Designer, UI/UX Designer20,000 – 60,000/माह
वेब डेवलपमेंट6 महीने – 1 साल12वीं/ग्रेजुएशनWeb Developer, Frontend/Backend Dev25,000 – 70,000/माह
डाटा एंट्री कोर्स3-6 महीने10वीं/12वींData Entry Operator10,000 – 25,000/माह
Tally और GST कोर्स3-6 महीने12वीं/कॉमर्स स्टूडेंटTally Operator, GST Assistant12,000 – 30,000/माह
साइबर सिक्योरिटी6 महीने – 1 सालग्रेजुएट/आईटी स्टूडेंटSecurity Analyst, Ethical Hacker30,000 – 1 लाख/माह
ऐप डेवलपमेंट6 महीने – 1 साल12वीं/डिप्लोमाAndroid/iOS Developer25,000 – 80,000/माह
कंप्यूटर बेसिक कोर्स (CCC)3 महीने10वीं पासOffice Assistant, Computer Operator8,000 – 20,000/माह

Best Computer Courses 2025: कहां से करें ये कोर्स?

आप ये कोर्स सरकारी संस्थानों और प्राइवेट संस्थानों से कर सकते हैं-

  • NIELIT (DOEACC)
  • ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)
  • NSDC से जुड़े सेंटर.

Best Computer Courses 2025: किन छात्रों के लिए ये कोर्स बेहतर हैं?

  • जो जल्दी जॉब चाहते हैं
  • जो टेक्नोलॉजी फील्ड में इंटरेस्टेड हैं
  • जो पार्ट-टाइम या फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं
  • जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें- DU UG Admission 2025: Delhi University में कितनी फीस लगती है? जानिए प्रमुख कोर्स और Fees डिटेल

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version