Best Course: इंटरनेशनल रिलेशन्स कोर्स
अगर आप इंटरनेशनल पॉलिटिक्स, ग्लोबल अफेयर्स और विदेश नीति में रुचि रखते हैं, तो MBA in International Relations आपके लिए परफेक्ट कोर्स हो सकता है. यह एक फुल टाइम कोर्स होता है जिसे कई टॉप यूनिवर्सिटी ऑफर करती हैं.
इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाता है. वहीं, 12वीं के बाद डिप्लोमा इन इंटरनेशनल रिलेशन्स भी एक अच्छा विकल्प है. इससे जुड़ी ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के जरिए विदेश यात्रा की संभावना रहती है.
ट्रेवल एंड टूरिज्म कोर्स
ट्रेवल एंड टूरिज्म से जुड़ा कोर्स आपके लिए बेहतरीन है. इसमें आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं. यह इंडस्ट्री इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंसी, एयरलाइंस और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी होती है. इस कोर्स के बाद आपको विदेशों में टूर गाइड, ट्रैवल मैनेजर या टूर प्लानर के रूप में काम करने का मौका मिल सकता है.
फॉरेन ट्रेड कोर्स
अगर आप कॉमर्स या फाइनेंस के स्टूडेंट हैं तो फॉरेन ट्रेडिंग कोर्स आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) जैसे संस्थानों में यह कोर्स बहुत कम फीस में कराया जाता है.
UPSC IFS Exam: फॉरेन सर्विस परीक्षा
अगर आप सरकारी सेवा में जाना चाहते हैं तो UPSC की परीक्षा पास करके इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) में शामिल हो सकते हैं. IFS ऑफिसर को अक्सर विदेश में पोस्टिंग मिलती है और दुनिया भर की यात्रा करने का अवसर मिलता है.
Google या Microsoft नहीं, इस कंपनी से अनिकेत को मिला 1.45 करोड़ का प्लेसमेंट पैकेज