2000000 तक Salary, 12वीं के बाद ये हैं Best Courses, Top टेक कंपनियां दे रहीं JOBS
Best Courses after 12th 2025: 12वीं के बाद अगर आप चाहते हैं करोड़ों की सैलरी और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी, तो सही कोर्स का चुनाव जरूरी है. 2025 में कुछ ऐसे प्रोफेशनल और स्किल-बेस्ड कोर्स हैं, जिनसे आप Google, Microsoft जैसी टॉप टेक कंपनियों में लाखों की नौकरी पा सकते हैं. जानिए टॉप 10 हाई सैलरी कोर्स.
By Shubham | August 3, 2025 3:00 PM
Best Courses after 12th 2025 in Hindi: अगर आपने भी हाल ही में 12वीं पास की है तो आपके पास कई बेस्ट करियर ऑप्शन हैं. क्योंकि 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि अब आगे क्या करें? सही कोर्स का चुनाव न केवल आपके करियर को दिशा देता है बल्कि आपको अच्छी सैलरी और सम्मान भी दिला सकता है. टाॅप टेक कंपनियों में हाई सैलरी जाॅब पाने के लिए आपको कोर्स की सही जानकारी जरूरी है. अगर आप हाई सैलरी वाले कोर्स (Best Courses after 12th 2025) की तलाश में हैं तो यह लेख आपके लिए है.
12वीं के बाद टाॅप कोर्स (Best Courses after 12th 2025 in Hindi)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर 12वीं के बाद टाॅप कोर्स (Best Courses after 12th 2025 in Hindi) की लिस्ट इस प्रकार है-
क्रम
कोर्स का नाम
स्ट्रीम
डिग्री/डिप्लोमा
संभावित सैलरी (INR)
टॉप जॉब्स/सेक्टर
1
BTech (Computer Science / AI)
Science
4 साल डिग्री
10–30 लाख/वर्ष
Google, Microsoft, Infosys
2
MBBS
Science (PCB)
5.5 साल डिग्री
8–15 लाख/वर्ष
Hospitals, Govt. Services
3
BBA + MBA (Integrated)
Commerce/Arts
5 साल डिग्री
10–25 लाख/वर्ष
Amazon, HDFC, Deloitte
4
B.Des (Design)
All Streams
4 साल डिग्री
6–12 लाख/वर्ष
TCS, Myntra, Adobe
5
BSc Nursing
Science (PCB)
4 साल डिग्री
4–8 लाख/वर्ष
AIIMS, Govt. Hospitals
6
CA (Chartered Accountant)
Commerce
4-5 साल (with exam)
8–20 लाख/वर्ष
Big 4 Companies, PSUs
7
BCA + MCA (Integrated)
Science/Commerce
5 साल डिग्री
6–18 लाख/वर्ष
Tech Startups, IT MNCs
8
BPharm
Science
4 साल डिग्री
5–10 लाख/वर्ष
Cipla, Sun Pharma
9
Hotel Management
All Streams
3-4 साल डिग्री
5–10 लाख/वर्ष
Taj, Oberoi, Airlines
10
Bachelor in Mass Comm./Media
Arts/Commerce
3 साल डिग्री
4–10 लाख/वर्ष
News Channels, OTT Platforms
क्या करें छात्र? ((Best Courses after 12th 2025 in Hindi)
12वीं के बाद सही कोर्स चुनना आपकी स्ट्रीम और इंट्रेस्ट और एरिया पर निर्भर करता है. आपको योग्यता और करियर संभावनाओं के आधार पर कोर्स चुनना चाहिए. ऊपर दिए गए कोर्स न केवल डिमांड में हैं बल्कि अच्छी सैलरी और ग्रोथ भी देते हैं. आप इनमें से कोई कोर्स सेलेक्ट कर अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं.