Best Courses After 12th in Hindi 2025: 12वीं PCB के बाद क्या करें? जानें बेस्ट करियर ऑप्शन और कोर्स डिटेल

Best Courses After 12th in Hindi 2025: अगर आपने 12वीं कक्षा में PCB विषयों से पढ़ाई की है और अब मेडिकल या बायोलॉजी से जुड़ा करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ MBBS ही नहीं, बल्कि कई अच्छे कोर्सेज और फील्ड्स में करियर के विकल्प मौजूद हैं. यहां विस्तार से जानें.

By Shubham | June 27, 2025 1:20 PM
an image

Best Courses After 12th in Hindi 2025: अगर आपने 12वीं कक्षा में PCB (Physics, Chemistry, Biology) विषयों से पढ़ाई की है और अब मेडिकल या बायोलॉजी से जुड़ा करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ MBBS ही नहीं, बल्कि कई अच्छे कोर्सेज और फील्ड्स में करियर के विकल्प मौजूद हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Best Courses After 12th PCB कौन-कौन से हैं, और आप किस कोर्स से बेहतर भविष्य बना सकते हैं.

MBBS (Best Courses After 12th in Hindi 2025)

  • क्यों चुनें: यह मेडिकल फील्ड का सबसे पॉपुलर कोर्स है और डॉक्टर बनने का पहला कदम है.
  • एडमिशन: NEET-UG परीक्षा के जरिए होता है.
  • फीस: सरकारी कॉलेज में 50,000 से 1 लाख सालाना, प्राइवेट में 10-20 लाख तक.
  • टॉप कॉलेज: AIIMS, Maulana Azad Medical College, KGMU.

BDS (Bachelor of Dental Surgery)

  • फोकस: दांतों और ओरल हेल्थ की पढ़ाई.
  • ड्यूरेशन: 4 साल और 1 साल की इंटर्नशिप
  • एडमिशन: NEET के माध्यम से
  • औसत सैलरी: 4 से 8 लाख प्रति साल

इसे भी पढ़ें- Work From Jobs 2025 in Hindi: घर बैठे करें ये काम, Salary और Apply करने के प्लेटफॉर्म यहां देखें

BSc Courses (Nursing, Biotechnology, Zoology, Botany)

  • फोकस: हॉस्पिटल, रिसर्च, लैब्स और फार्मा इंडस्ट्री
  • ड्यूरेशन: 3 साल
  • टॉप कॉलेज: CMC Vellore, AIIMS, Banaras Hindu University
  • सैलरी: 2 से 5 लाख प्रति वर्ष.

BPharm (Bachelor of Pharmacy)

  • फोकस: दवाओं की रिसर्च और फार्मास्युटिकल उद्योग
  • ड्यूरेशन: 4 साल
  • एडमिशन: कई राज्यों में CET/NEET के माध्यम से
  • टॉप कॉलेज: Jamia Hamdard, NIPER Mohali, BITS Pilani
  • सैलरी: 3 से 7 लाख प्रति साल

Allied Health Sciences (Physiotherapy, Optometry, Radiology)

  • फोकस: मेडिकल सपोर्ट सेवाएं जैसे एक्स-रे, फिजियोथेरेपी आदि
  • ड्यूरेशन: 3 से 4 साल
  • टॉप कॉलेज: AIIMS, PGIMER Chandigarh
  • करियर ऑप्शन: रेडियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट

नोट- Best Courses After 12th in Hindi 2025 में बेस्ट मेडिकल काॅलेज और कोर्स की जानकारी रिपोर्ट और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन, फीस और कटऑफ की जानकारी संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version