Best Courses After 12th in Hindi 2025: 12वीं PCB के बाद क्या करें? जानें बेस्ट करियर ऑप्शन और कोर्स डिटेल
Best Courses After 12th in Hindi 2025: अगर आपने 12वीं कक्षा में PCB विषयों से पढ़ाई की है और अब मेडिकल या बायोलॉजी से जुड़ा करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ MBBS ही नहीं, बल्कि कई अच्छे कोर्सेज और फील्ड्स में करियर के विकल्प मौजूद हैं. यहां विस्तार से जानें.
By Shubham | June 27, 2025 1:20 PM
Best Courses After 12th in Hindi 2025: अगर आपने 12वीं कक्षा में PCB (Physics, Chemistry, Biology) विषयों से पढ़ाई की है और अब मेडिकल या बायोलॉजी से जुड़ा करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ MBBS ही नहीं, बल्कि कई अच्छे कोर्सेज और फील्ड्स में करियर के विकल्प मौजूद हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Best Courses After 12th PCB कौन-कौन से हैं, और आप किस कोर्स से बेहतर भविष्य बना सकते हैं.
MBBS (Best Courses After 12th in Hindi 2025)
क्यों चुनें: यह मेडिकल फील्ड का सबसे पॉपुलर कोर्स है और डॉक्टर बनने का पहला कदम है.
एडमिशन: NEET-UG परीक्षा के जरिए होता है.
फीस: सरकारी कॉलेज में 50,000 से 1 लाख सालाना, प्राइवेट में 10-20 लाख तक.
टॉप कॉलेज: AIIMS, Maulana Azad Medical College, KGMU.
नोट- Best Courses After 12th in Hindi 2025 में बेस्ट मेडिकल काॅलेज और कोर्स की जानकारी रिपोर्ट और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन, फीस और कटऑफ की जानकारी संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.