12वीं के बाद क्या करें? ये हैं Science, Commerce और Arts के टॉप कोर्स
12वीं पास करने के बाद सही कोर्स चुनना करियर के लिए बहुत ज़रूरी होता है. चाहे आप साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से हों, आपके पास कई बेहतरीन विकल्प हैं जैसे MBBS, B.Tech, BBA, B.Com, BJMC, LLB आदि. यह लेख आपको स्ट्रीम वाइज टॉप कोर्स देगा. यहां देखें Best Courses After 12th in Hindi की डिटेल.
By Shubham | July 21, 2025 2:58 PM
Best Courses After 12th in Hindi: किसी भी स्टूडेंट्स की करियर की शुरुआत 10वीं या 12वीं के बाद होती है. कोई सरकारी नौकरी की तलाश में तो कोई अन्य क्षेत्रों में अपने करियर को उड़ान देना चाहता है. हालांकि, 12वीं क्लास के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि अब क्या करें? अगर आप Science, Commerce या Arts स्ट्रीम से हैं तो आपके पास कई बेहतरीन कोर्स और करियर ऑप्शन हैं. आपके लिए सही कोर्स का ऑप्शन आपकी स्ट्रीम या रुचि पर निर्भर हो सकता है, इसलिए यहां स्ट्रीम वाइज कुछ बेहतरीन कोर्स के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें कंप्लीट करने के बाद आप करियर को बेहतर बना सकेंगे.
Science स्ट्रीम के लिए टॉप कोर्स
अगर आप 12th ke baad kya kare को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यहां कुछ बेस्ट कोर्स बताए जा रहे हैं-
BTech/BE (इंजीनियरिंग) – कंप्यूटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में.
MBBS (मेडिकल) – डॉक्टर बनने का रास्ता.
BDS (डेंटल) – डेंटिस्ट के लिए.
BSc (Nursing, Biotechnology, Microbiology) – हेल्थ और रिसर्च फील्ड में.