Best Degree Courses After 12th: टॉप डिग्री कोर्स…जो 12वीं के बाद देंगे करियर को उड़ान, Salary भी High

12वीं के बाद सही डिग्री कोर्स का चुनाव आपके करियर को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकता है. चाहे आप साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से हों, हर स्ट्रीम में बेहतर विकल्प मौजूद हैं. बस जरूरत है रुचि और करियर गोल के हिसाब से निर्णय लेने की. यहां जानें Best Degree Courses After 12th के बारे में विस्तार से.

By Shubham | June 19, 2025 9:55 AM
an image

Best Degree Courses After 12th in Hindi: अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और यह सवाल आ रहा है कि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन क्या हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हाई सैलरी जाॅब और शानदार करियर के लिए वर्तमान में कई बेस्ट डिग्री कोर्स हैं जिन्हें 12वीं पास करने के बाद कंप्लीट कर करियर को उड़ान दे सकते हैं. अगर आप Best Degree Courses After 12th की तलाश में हैं तो यह गाइड आपके लिए ही है. यहां विस्तार से देखें टाॅप डिग्री कोर्स के बारे में.

MBBS (मेडिकल के लिए)

Best Degree Courses After 12th में सबसे पाॅपुलर MBBS है और यह 12वीं के बाद बेस्ट ऑप्शन है. यहां जानते हैं इसके बारे में-

  • फोकस: मेडिकल क्षेत्र में करियर के लिए
  • कोर्स ड्यूरेशन: 5.5 साल (1 साल इंटर्नशिप सहित)
  • एडमिशन प्रक्रिया: NEET UG एग्जाम
  • करियर स्कोप: सरकारी और निजी अस्पतालों में डॉक्टर के रूप में
  • औसत सैलरी: 6-12 लाख प्रति वर्ष.

BTech (इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट)

Best Degree Courses After 12th में इंजनीयरिंग की बात की जाए तो बैचलर इन टेक्नोलाॅजी (BTech) बेस्ट कोर्स है. यहां समझते हैं इसके बारे में-

  • फोकस: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि
  • कोर्स ड्यूरेशन: 4 साल
  • एडमिशन प्रक्रिया: JEE Main/Advanced या राज्य परीक्षाएं
  • प्लेसमेंट: टॉप MNCs व IT सेक्टर में
  • औसत सैलरी: 4-10 लाख प्रति वर्ष

BBA (मैनेजमेंट की दुनिया में पहला कदम)

Best Degree Courses After 12th में अगर मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा बेस्ट ऑप्शन  मैनेजमेंट कोर्स का है. जानते हैं यहां-

  • फोकस: बिजनेस, मैनेजमेंट और लीडरशिप
  • कोर्स ड्यूरेशन: 3 साल
  • प्लेसमेंट सेक्टर: मार्केटिंग, बैंकिंग, HR
  • औसत सैलरी: 3-6 लाख प्रति वर्ष

BA (कला और सामाजिक विज्ञान का कोर्स)

  • फोकस: इतिहास, राजनीति, साहित्य, मनोविज्ञान आदि
  • कोर्स ड्यूरेशन: 3 साल
  • प्लेसमेंट: एजुकेशन, मीडिया, NGOs
  • औसत सैलरी: 2-5 लाख प्रति वर्ष

BSc (Best Degree Courses After 12th)

  • फोकस: फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस
  • कोर्स ड्यूरेशन: 3 साल
  • प्लेसमेंट: रिसर्च लैब, फार्मा इंडस्ट्री, IT
  • औसत सैलरी: 3-7 लाख प्रति वर्ष

नोट- Best Degree Courses After 12th in Hindi की जानकारी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी जा रही है. कैंडिडेट्स अपनी योग्यता के आधार पर बेस्ट काॅलेज चुनें और एडमिशन से पहले संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर विजिट करें.

यह भी पढ़ें- NEET Cutoff Marks 2025: 300, 400, 500 मार्क्स पर कहां मिलेगा एडमिशन? NEET Score के आधार पर बेस्ट मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission

यह भी पढ़ें- Top Universities in India: कौन हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी? Admissions के लिए रहती है होड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version