Best Diploma Courses in Hindi: 12वीं के बाद Job चाहिए तो ये डिप्लोमा कोर्स करें, इंडस्ट्री की डिमांड और High Salary

Best Diploma Courses in Hindi: 12वीं के बाद अगर आप जल्दी जॉब पाना चाहते हैं तो डिप्लोमा कोर्स बेस्ट ऑप्शन हैं. ये कोर्स कम समय में स्किल सिखाते हैं और टेक्निकल सेक्टर में प्लेसमेंट भी दिलाते हैं. कंप्यूटर, नर्सिंग, सिविल, मैकेनिकल जैसे कोर्स स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. जानिए कौन-से कोर्स 2025 में सबसे अधिक डिमांड में हैं.

By Shubham | June 23, 2025 7:56 AM
an image

Best Diploma Courses in Hindi: करियर की शुरुआत जल्दी करनी है? तो ये डिप्लोमा कोर्स आपके लिए हैं. अगर आप 12वीं के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं या प्रैक्टिकल स्किल्स सीखकर तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो डिप्लोमा कोर्स आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं. ये कोर्स कम समय में अधिक कौशल देते हैं और अच्छी सैलरी के साथ नौकरी के दरवाजे खोलते हैं. आइए जानते हैं Best Diploma Courses in Hindi के बारे में यहां.

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

Best Diploma Courses in Hindi में डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. इसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • फोकस: कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आईटी टूल्स
  • ड्यूरेशन: 3 साल
  • योग्यता: 12वीं (PCM/Computer Science)
  • प्लेसमेंट: IT कंपनियां जैसे Infosys, TCS
  • शुरुआती सैलरी: 2.5 से 5 लाख/वर्ष

डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Best Diploma Courses in Hindi)

  • फोकस: मशीन डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग
  • ड्यूरेशन: 3 साल
  • प्लेसमेंट: ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन सेक्टर
  • शुरुआती सैलरी: 2 से 4 लाख/वर्ष

डिप्लोमा इन नर्सिंग (Best Diploma Courses in Hindi)

  • फोकस: हेल्थकेयर, क्लीनिकल ट्रेनिंग
  • ड्यूरेशन: 2–3 साल
  • प्लेसमेंट: हॉस्पिटल, क्लीनिक
  • सैलरी: 1.5 से 3 लाख/वर्ष.

डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

  • फोकस: पावर जनरेशन, इलेक्ट्रिकल डिजाइन
  • ड्यूरेशन: 3 साल
  • प्लेसमेंट: बिजली कंपनियां, प्लांट्स
  • शुरुआती सैलरी: 2 से 4 लाख/वर्ष

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (Best Diploma Courses in Hindi)

  • फोकस: कंस्ट्रक्शन, सर्वे, ड्राइंग
  • ड्यूरेशन: 3 साल
  • प्लेसमेंट: कंस्ट्रक्शन फर्म्स, PWD
  • शुरुआती सैलरी: 2 से 4 लाख/वर्ष

कम समय में हैं बेस्ट ऑप्शन (Best Diploma Courses in Hindi)

12वीं के बाद अगर आप सीधे जॉब ओरिएंटेड स्किल्स पाना चाहते हैं, तो डिप्लोमा कोर्सेज एक बढ़िया विकल्प हैं. ये कोर्स कम समय और कम खर्च में करियर की दिशा तय करने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version