Best Engineering Branch with Placement: IIT से लेकर NIT तक, BTech में इन ब्रांच की डिमांड सबसे ज्यादा
Best Engineering Branch with Placement: इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि कौन-सी ब्रांच प्लेसमेंट के लिहाज से सबसे बेहतर है? तो जानिए उन ब्रांच के बारे में जो हर साल लाखों छात्रों को हाई सैलरी पैकेज और ग्लोबल जॉब्स दिला रही हैं. सही ब्रांच का चुनाव भविष्य संवार सकता है.
By Shubham | June 16, 2025 10:27 AM
Best Engineering Branch with Placement:अगर आपने हाल ही में 12वीं पास की है और इंजीनियरिंग में बेस्ट कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास कई बेहतर ऑप्शन हैं. एडमिशन से पहले जरूरी है कि छात्र बेस्ट कोर्स और बेस्ट ब्रांच के बारे में जानें जिससे उन्हें अच्छी सैलरी पर जाॅब मिले. भारत में कई ऐसी इंजीनियरिंग ब्रांच हैं, जो न सिर्फ प्लेसमेंट में आगे हैं बल्कि शानदार सैलरी भी देती हैं. आइए NIRF Ranking 2024 के आधार पर जानते हैं Best Engineering Branch with Placement के बारे में.
क्यों चुनें: ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इसकी डिमांड बनी रहती है.
सिविल इंजीनियरिंग (Best Engineering Branch with Placement)
प्लेसमेंट रेट: 50-60% (सरकारी व प्राइवेट दोनों)
औसत सैलरी: 3.5-6 लाख/साल
टॉप कंपनियां: PWD, NHAI, L&T, DLF
क्यों चुनें: देश में निर्माण कार्य की नींव होती.
नोट- Best Engineering Branch with Placement की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन, कोर्स और काॅलेज आदि की ऑफिशियल वेबसाइट से भी जरूर करें.