AI नहीं खाएगी आपकी नौकरी, इन विषयों से करें पढ़ाई, Artificial Intelligence के दौर में सबसे सुरक्षित नौकरियां 

Best Jobs 2025: अगर आपको भी ये डर सता रहा है कि एआई आपकी जॉब खा सकती है तो परेशान न हों. यहां हम आपको ऐसे करियर के बारे में बताएंगे जिनमें एआई का प्रभाव कम है. ये जॉब हैं मॉडल के, लाइब्रेरियन आदि के. यहा पढ़ें पूरी खबर-

By Shambhavi Shivani | August 2, 2025 6:55 PM
an image

Best Jobs 2025: आज के समय में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की डिमांड बढ़ते जा रही है. हमारे कामकाज के तरीके से लेकर निजी जिंदगी को भी एआई ने प्रभावित किया है. आज के समय में ऐसा कोई सेक्टर नहीं रहा, जो एआई से अछूता रहा हो. एआई कई इंसानी दिमाग का भी अच्छा विकल्प बनता जा रहा है. यही कारण है कि कई कंपनियां लोगों को निकाल रही हैं और उनके जगह पर एआई और मशीन लर्निंग जैसे विकल्प का इस्तेमाल कर रही हैं. हालांकि, कुछ ऐसे सेक्टर्स भी हैं जहां एआई का खतरा काफी कम है. 

हाल ही में एक रिपोर्ट आई है ‘AI Applicability Score’, जिसमें ऐसे नौकरियों के बारे में बताया गया, जिनमें एआई का खतरा काफी कम है. इस लिस्ट में 40 ऐसे जॉब्स भी हैं जिन पर एआई का खतरा सबसे ज्यादा होने की आशंका जताई गई है. 

पुस्तकालय विज्ञान शिक्षक Library Science Teachers (Post‑secondary)

यह एक ऐसा पेशा है, जहां आई का सबसे कम खतरा है क्योंकि यह इंसानी प्रभाव से जुड़ा है. इस लिस्ट में पुस्तकालय विज्ञान शिक्षक को 0.34 का स्कोर दिया गया है. 

स्विचबोर्ड ऑपरेटर (Switchboard Operators) 

स्विचबोर्ड ऑपरेटर को इस लिस्ट में दूसरा सबसे कम एआई (Artificial Intelligence) खतरा वाला जॉब बताया गया है. इसे 0.35 स्कोर दिया गया है. इस क्षेत्र में इंसानी दिमाग की जरूरत है, जिसका मुकाबला एआई नहीं कर सकता. 

सार्वजनिक सुरक्षा दूरसंचार कर्मी (Public Safety Telecommunicators) 

सार्वजनिक सुरक्षा दूरसंचार कर्मी (Public Safety Telecommunicator) आपातकालीन स्थितियों में संचार स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है. भारत में इन्हें आमतौर पर डिस्पैचर, इमरजेंसी कॉल ऑपरेटर, या कंट्रोल रूम स्टाफ कहा जाता है. इस नौकरी पर भी एआई का खतरा कम है. इस लिस्ट में इसे 0.35 का स्कोर दिया गया है. 

मार्केट रिसर्च एनालिस्ट (Market Research Analysts) 

मार्केट रिसर्ट एनालिस्ट को 0.35 स्कोर दिया गया है. रिसर्च और एनालिसिस में इंसानी सोच और बाजार की समझ बेहद अहम है. ऐसे में इस क्षेत्र में भी एआई का खतरा कम है. 

मॉडल (Models) 

मॉडलिंग ऐसा एक क्षेत्र है, जिसका विकल्प एआई कभी हो ही नहीं सकता. इस क्षेत्र का एआई प्रभाव स्कोर 0.35 है. फैशन और विज्ञापन की दुनिया में व्यक्तित्व और भावनाएं AI नहीं दे सकता, इसलिए आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. 

भूगोलवेत्ता (Geographers) 

भूगोलवेत्ता को इस लिस्ट में AI प्रभाव स्कोर 0.35 दिया गया है. इस प्रोफेशन में क्षेत्रीय अध्ययन और विश्लेषण की जरूरत होती है. ऐसे में इसे कोई इंसानी दिमाग ही कर सकता है. 

यह भी पढ़ें- ये हैं AI Engineers के लिए सबसे ज्यादा सैलरी वाले Jobs, लाख नहीं करोड़ों में मिलती है सैलरी

यह भी पढ़ें- Best Career Courses: बीटेक या एमटेक नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे कठिन कोर्स, डिग्री पूरी करने में टॉपर्स के भी छूटते हैं पसीने

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version