Law स्टूडेंट्स के लिए IGNOU के 4 ऑनलाइन कोर्स, Apply करने का ये आसान तरीका

Best Online Courses 2025: अगर आप लॉ स्टूडेंट हैं और बिना फीस के ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो IGNOU आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. इग्नू 2025 में लॉ से जुड़े 4 फ्री ऑनलाइन कोर्स ऑफर कर रहा है जिन्हें कोई भी छात्र SWAYAM पोर्टल पर जाकर आसानी से जॉइन कर सकता है.

By Shubham | July 14, 2025 9:50 AM
an image

Best Online Courses 2025 in Hindi: इग्नू (IGNOU) यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए 2025 में 4 नए फ्री ऑनलाइन लॉ कोर्स लॉन्च किए हैं. ये सभी कोर्स SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध हैं और इनकी खास बात यह है कि इनको कोई भी इच्छुक व्यक्ति बिना किसी फीस के जॉइन कर सकता है. इन कोर्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि छात्र घर बैठे कानून से एडवांस जानकारी हासिल कर सकें. आइए जानते हैं कि ये कोर्स कौन-कौन (IGNOU Free Online Law Courses 2025) से हैं और कैसे आप इन्हें बिना फीस के जॉइन कर सकते हैं.

Best Online Courses 2025: कौन से हैं ये फ्री लॉ कोर्स?

IGNOU द्वारा 2025 में लॉ से जुड़े जो 4 फ्री ऑनलाइन कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं. उनकी लिस्ट इस प्रकार है-

कोर्सड्यूरेशनलेवल
Introduction to Environmental Law12 सप्ताहअंडरग्रेजुएट/जनरल
Consumer Protection Law15 सप्ताहअंडरग्रेजुएट
Human Rights in India12 सप्ताहअंडरग्रेजुएट
International Humanitarian Law12 सप्ताहअंडरग्रेजुएट

Best Online Courses 2025: कैसे करें जॉइन?

इन कोर्स को जॉइन करने के लिए आपको IGNOU या किसी यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले SWAYAM की वेबसाइट पर जाएं.
  • सर्च में कोर्स का नाम डालें (जैसे – Human Rights in India)
  • “Enroll” बटन पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन करें और जॉइन कर लें.
  • इन कोर्स में वीडियो लेक्चर, असाइनमेंट और टेस्ट भी शामिल होते हैं. अगर आप चाहें तो एक नॉमिनल फीस देकर कोर्स कम्प्लीशन सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Best BTech College 2025: IIT-NIT नहीं, इस काॅलेज का Placement करोड़ों में, यहां Admission की होड़

Best Online Courses 2025: किसके लिए हैं ये कोर्स?

  • लॉ के छात्र
  • सिविल सर्विसेज या जुडिशियल सर्विस की तैयारी कर रहे उम्मीदवार
  • सामाजिक क्षेत्र या मानव अधिकारों में काम कर रहे लोग
  • लॉ में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले सामान्य छात्र.

यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 मिनट में UPSC व अन्य एग्जाम्स के लिए Wimbledon 2025, इतिहास, तथ्य और विजेताओं की पूरी जानकारी

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version