Bihar Girl in Google: गूगल में चमकता भारत का नाम, बिहार की बेटी को लाखों का पैकेज

Bihar Girl in Google: माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी टॉप आईटी कंपनियां भारतीय कॉलेजों से छात्रों को हायर करने लगी हैं. बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज की स्टूडेंट भी Google में प्लेसमेंट पाकर चर्चा में छाई हुई है. अर्चना कुमारी को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पोस्ट पर जॉब मिली है. आइए उनके करियर को करीब से जानते हैं.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 12:56 PM
an image

Bihar Girl in Google: अर्चना कुमारी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जो गूगल में काम करती हैं. उन्होंने NIT पटना से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. अर्चना को वेब एप्लीकेशन बनाना और उन्हें बेहतर तरीके से चलाना अच्छा लगता है. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने प्रोग्रामिंग, डाटा स्ट्रक्चर और जावास्क्रिप्ट जैसी तकनीकों में अच्छी पकड़ बना ली थी. आज वो अपने काम के जरिए नए-नए आइडियाज पर काम करना पसंद करती हैं और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.

Bihar Girl Archana Kumari Education: इस कॉलेज से की पढ़ाई

अर्चना कुमारी ने 2019 से 2023 तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), पटना से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है, जहां उनका कुल ग्रेड 8.57 था. इस दौरान उन्होंने GitHub, डिस्ट्रीब्यूटेड सिस्टम्स और अन्य तकनीकी कौशलों में भी विशेष हासिल की.

Skills

  • Database management system (DBMS)
  • Data structure
  • Java script
  • Software development
  • Operating systems

Archana Kumari Experience: अर्चना कुमारी ने कई सेक्टर में किया काम

आर्चना कुमारी वर्तमान में गूगल में Software Engineer के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने यह नौकरी सितंबर 2024 में शुरू की थी और वे बेंगलुरु, कर्नाटक में ऑफिस में जाकर काम कर रही हैं. यहां वह Cloud AI टीम में काम करती हैं और उनके पास Python, Natural Language Processing (NLP) और अन्य तकनीकों में विशेषज्ञता है.

इसके पहले, उन्होंने Delhivery कंपनी में लगभग 1 साल 9 महीने तक काम किया. वहां उन्होंने OS1 Solutions के लिए पहले इंटर्न (जनवरी 2023 से जून 2023 तक) के रूप में 6 महीने काम किया और फिर Software Developer के रूप में जून 2023 से सितंबर 2024 तक 1 साल 4 महीने तक कार्य किया. Delhivery में उन्होंने GraphQL, Next.js जैसी आधुनिक तकनीकों पर काम किया और उनके पास कुल मिलाकर 18+ तकनीकी कौशल हैं.

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

अर्चना कुमारी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और स्केलेबल वेब एप्लीकेशन बनाने और उन्हें बनाए रखने का काम करता हूं. उन्होंने एनआईटी पटना से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. वहां पढ़ाई के दौरान उन्होंने नए आइडियाज पर काम करने और समस्याओं का हल निकालने में गहरी रुचि हुई, जो आज भी अर्चना कुमारी सबसे बड़ी ताकत है.

उन्होंने Nextjs, Nodejs जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं. इनमें एक डिस्पैच सिस्टम भी शामिल है, जो पूरे देश में लाखों शिपमेंट और डिलीवरी को मैनेज करता है. इसके साथ ही Docker, Kubernetes और AWS जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती थी ताकि ऐप्लिकेशन का प्रदर्शन अच्छा हो और यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिल सके.

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version