जहां जमीन से जुड़ते हैं सपने, BSc Agriculture से बदलेगा देश का भविष्य

BSc Agriculture Course: डिजिटल के विस्तार के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कृषि के क्षेत्र में भी नई तकनीकों का जोरों से इस्तेमाल किया जा रहा है. यही वजह है कि Agriculture Engineering जैसे कोर्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. इस कड़ी में यहां चार साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स के बारे में जानेंगे.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 12:29 PM
an image

BSc Agriculture Course: बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स चार साल का ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है. इसमें खेती-बाड़ी, मिट्टी की जांच, फसल उत्पादन, पशुपालन, बागवानी, कीट नियंत्रण, कृषि अर्थशास्त्र और कृषि तकनीक जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारी देना होता है ताकि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि को और बेहतर बना सकें. यह कोर्स (BSc Agriculture Course) उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है जो खेती और इससे जुड़े बिजनेस में करियर बनाना चाहते हैं.

Bsc Agriculture Eligibility Criteria: कौन कर सकता है कोर्स?

BSc Agriculture करने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा पास करनी चाहिए, जिसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स या एग्रीकल्चर में से कोई विषय शामिल हो. सामान्य वर्ग के छात्रों को 12वीं में कम से कम 50% अंक लाने जरूरी होते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग को कुछ छूट मिलती है. BSc Agriculture में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

BSc Agriculture Entrance Exams: कुछ एंट्रेंस एग्जाम

क्रमांकपरीक्षा का नाम (शॉर्ट फॉर्म)पूर्ण नाम (हिंदी में)लागू राज्य / संस्था
1ICAR AIEEAभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाराष्ट्रीय स्तर (ICAR)
2CUETकॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्टराष्ट्रीय स्तर (NTA / UGC)
3BHU UETबनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षाBHU (वाराणसी, उत्तर प्रदेश)
4MP PATमध्य प्रदेश प्री एग्रीकल्चर टेस्टमध्य प्रदेश
5KEAMकेरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल परीक्षाकेरल
6AP EAPCETआंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्टआंध्र प्रदेश
7TS EAMCETतेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्टतेलंगाना
8MHT CETमहाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्टमहाराष्ट्र
9CG PATछत्तीसगढ़ प्री एग्रीकल्चर टेस्टछत्तीसगढ़
10RUETराजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्टराजस्थान

Subject in BSc Agriculture:मुख्य सब्जेक्ट्स

  • कृषि रसायन (Agricultural Chemistry)
  • कृषि वनस्पति विज्ञान (Agricultural Botany)
  • कृषि कीट विज्ञान (Entomology)
  • मृदा विज्ञान (Soil Science)
  • कृषि मौसम विज्ञान (Agro Meteorology)
  • फसल उत्पादन (Crop Production)
  • पौध रोग विज्ञान (Plant Pathology)
  • कृषि इंजीनियरिंग (Agricultural Engineering)
  • पशुपालन और दुग्ध विज्ञान (Animal Husbandry & Dairy Science)
  • बागवानी (Horticulture)
  • कृषि अर्थशास्त्र (Agricultural Economics)
  • कृषि विस्तार शिक्षा (Extension Education)
  • कृषि जैव प्रौद्योगिकी (Agricultural Biotechnology)
  • जल प्रबंधन (Water Management)
  • खाद्य विज्ञान और पोषण (Food Science and Nutrition)

BSc Agriculture के लिए टॉप कॉलेज

क्रमांकविश्वविद्यालय का नाम (हिंदी में)स्थान
1भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI)नई दिल्ली
2पंजाब कृषि विश्वविद्यालयलुधियाना, पंजाब
3तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालयकोयंबटूर, तमिलनाडु
4गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयपंतनगर, उत्तराखंड
5आचार्य एन. जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालयआंध्र प्रदेश
6चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालयहिसार, हरियाणा
7कृषि विज्ञान विश्वविद्यालयबेंगलुरु, कर्नाटक
8बिहार कृषि विश्वविद्यालयसबौर, बिहार
9इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालयरायपुर, छत्तीसगढ़
10सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (SHUATS)प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

भारत में कई अन्य प्रमुख कृषि कॉलेज भी हैं जो उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और अनुसंधान सुविधा प्रदान करते हैं. इनमें Dr. Balasaheb Sawant Konkan Krishi Vidyapeeth (महाराष्ट्र), Anand Agricultural University (गुजरात), Orissa University of Agriculture and Technology, और Assam Agricultural University शामिल हैं. ये संस्थान क्षेत्रीय कृषि विकास और आधुनिक तकनीकों के प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस को छोड़ा पीछे, झारखंड की अमृता ने इस ब्रांच से Google में मारी एंट्री

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version