BSc AI vs BTech AI: कौन सा Artificial Intelligence Course सबसे अच्छा है? ऐसे मिलेगी करियर को रफ्तार

BSc AI vs BTech AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूजन है कि BSc AI चुनें या BTech AI? दोनों कोर्स शानदार हैं लेकिन इनकी पढ़ाई, स्कोप और करियर ऑप्शन अलग हैं. यहां जानिए आसान तुलना और समझिए कौन सा कोर्स आपके भविष्य के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.

By Shubham | June 12, 2025 1:04 PM
an image

BSc AI vs BTech AI: आज के समय में Artificial Intelligence (AI) हर क्षेत्र में छा चुका है. फिर चाहे वो मोबाइल ऐप्स हों, हेल्थकेयर, एजुकेशन, या बिजनेस. अगर 12वीं के बाद आपके मन में सवाल आ रहा है कि AI में करियर कैसे बनाएं और कौन सा कोर्स यानि BSc AI करें या BTech AI करें के बारे में समझना जरूरी है. इस लेख में हम इन दोनों कोर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे जिससे आपको आगे की तैयारी करने में आसानी रहेगी. 

BSc in AI: रिसर्च और बेसिक समझ के लिए (BSc AI vs BTech AI)

BSc Artificial Intelligence एक 3 साल का कोर्स है जिसमें AI की बेसिक समझ, मैथ्स, लॉजिक और डेटा साइंस पर ध्यान दिया जाता है.

  • डिग्री टाइप: बैचलर ऑफ साइंस
  • योग्यता: 12वीं (साइंस स्ट्रीम)
  • फोकस: रिसर्च, थ्योरी, मैथेमैटिक्स
  • कॉलेज: Chandigarh University, Jain University, VIT Bhopal
  • करियर: डेटा एनालिस्ट, रिसर्च असिस्टेंट, MSc/PhD.

BTech in AI: टेक्निकल और डेवलपमेंट फील्ड के लिए (BSc AI vs BTech AI)

BTech Artificial Intelligence एक 4 साल का टेक्निकल कोर्स है जिसमें कोडिंग, रोबोटिक्स, IoT और Machine Learning का की स्टडी शामिल है-

  • डिग्री टाइप: बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी
  • योग्यता: 12वीं (PCM) + JEE/CUET जैसे एग्जाम
  • फोकस: कोडिंग, डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी
  • कॉलेज: IIT Hyderabad, Amity University, LPU
  • करियर: AI Engineer, Software Developer, Robotics Expert.

यह भी पढ़ें- Best MBA College in Hindi: टॉप MBA कॉलेज, कम फीस और हाईएस्ट पैकेज पर प्लेसमेंट, Admission से पहले देखें

कौन सा कोर्स आपके लिए है बेस्ट (BSc AI vs BTech AI)

क्राइटेरियाBSc AIBTech AI
अवधि3 साल4 साल
एंट्रेंसडायरेक्ट/कम एंट्रेंसJEE, CUET, निजी परीक्षाएं
फोकसथ्योरी, रिसर्चडेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी
करियर विकल्परिसर्चर, डाटा एनालिस्टAI इंजीनियर, डेवलपर
स्कोपMSc, PhDटॉप IT कंपनियों में नौकरियां

BSc AI vs BTech AI में क्या है बेस्ट ऑप्शन?

यदि आपकी रुचि मैथ, लॉजिक और रिसर्च में है और आप उच्च शिक्षा (MSc/PhD) का सोच रहे हैं तो BSc AI बेहतर है. यदि आप टेक्निकल स्किल्स और इंडस्ट्री-रेडी जॉब्स चाहते हैं तो BTech AI आपके लिए सही विकल्प है. दोनों कोर्स का भविष्य शानदार है लेकिन यह केवल आपकी रुचि पर निर्भर है.

नोट- BSc AI vs BTech AI की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: RIMS में MBBS और Nursing की सीटें कितनी हैं? Admission लेने से पहले देख लें कटऑफ

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version