BSEB Result 2025: 12वीं के बाद जाॅब के लिए देखें ये शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज, जल्दी पाएं नौकरी
BSEB Result 2025 in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. अब रिजल्ट के बाद जो छात्र करियर में जल्दी सफल होना चाहते हैं और कम समय में पढ़ाई कर अच्छी जाॅब पाना चाहते हैं तो उनके लिए बेस्ट शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज (ऑनलाइन और ऑफलाइन) उपलब्ध हैं.
By Shubham | March 26, 2025 6:54 PM
BSEB Result 2025 in Hindi: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है. अब रिजल्ट के बाद जो छात्र करियर में जल्दी सफल होना चाहते हैं और कम समय में पढ़ाई कर अच्छी जाॅब पाना चाहते हैं तो उनके लिए बेस्ट शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज (ऑनलाइन और ऑफलाइन) उपलब्ध हैं. ये कोर्सेज 3 माह से लेकर 1.5 वर्ष की समयसीमा में आपको जाॅब के लिए तैयार कर देंगे. आप यहां 12वीं के बाद शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज की लिस्ट (Short-term Courses After 12th for Jobs) समझेंगे.
12वीं के बाद शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज (Short-term Courses After 12th for Jobs)
यहां 12वीं के बाद शाॅर्ट-टर्म कोर्सेज (Short-term Courses After 12th for Jobs) की लिस्ट दी जा रही है जो जिसमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज शामिल हैं. कोर्सेज की औसत औसत फीस भी दी गई है. ये कोर्सेज किसी भी स्ट्रीम (साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स) के छात्र कर सकते हैं-
कोर्स
टाइम
टाइमलाइन
औसतन फीस (INR)
जाॅब्स के अवसर
वेब डेवलपमेंट
सर्टिफिकेट
3 से 6 महीने
₹20,000 से ₹50,000
वेब डेवलपर, UI/UX डिजाइनर, फ्रंट-एंड डेवलपर
डिजिटल मार्केटिंग
सर्टिफिकेट
3 से 6 महीने
₹15,000 से ₹40,000
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, SEO विशेषज्ञ, सोशल मीडिया मैनेजर