जॉब मार्केट में बढ़ी BTech ECE की डिमांड, तकनीक और इनोवेशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
BTech ECE Course: टेक और डिजिटल के बदलते युग में जॉब मार्केट में प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बदलती जा रही है. आईटी सेक्टर के साथ-साथ लगभग सभी क्षेत्र में इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर्स (BTech ECE Engineers) को अच्छे खासे पैकेज पर हायर किया जा रहा है. यही वजह है कि कॉलेज प्लेसमेंट सेशन में भी BTech ECE डिग्री वालों का प्लेसमेंट पैकेज सबसे तगड़ा मिलने लगा है.
By Ravi Mallick | August 3, 2025 1:01 PM
BTech ECE Course: बीटेक इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स आज के टेक और डिजिटल युग में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. बदलते जॉब मार्केट में कंपनियों को ऐसे प्रोफेशनल्स की जरूरत है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझते हों. IT सेक्टर से लेकर ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम और हेल्थकेयर तक में ECE इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ी है. यही कारण है कि कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान BTech ECE स्टूडेंट्स को हाई सैलरी पैकेज मिल रहे हैं. तकनीकी ज्ञान और मल्टी-डोमेन स्किल्स के चलते ये ग्रेजुएट्स इंडस्ट्री के लिए वैल्यूएबल एसेट बन चुके हैं.
BTech ECE Course क्या है?
बीटेक ईसीई का पूरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग है, जो चार वर्षीय ग्रेजुएशन लेवल का प्रोग्राम है. बीटेक ईसीई छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डिवाइस कम्युनिकेशन, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव के बारे में डिटेल जानकारी दी जाती है.
इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डेटा और सिग्नल को अलग-अलग माध्यमों से भेजने की तकनीक सीखी जाती है. यह कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग दोनों का मेल है, जो हार्डवेयर और नेटवर्किंग में स्किल देता है. यह फील्ड 5G, IoT, सैटेलाइट, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों में करियर के अच्छे मौके देती है.
BTech ECE Career Option: नौकरी पाने के मौके
BTech ECE में इलेक्ट्रॉनिक्स का परिचय, सिग्नल और सिस्टम, एनालॉग संचार, नेटवर्क सिस्टम, माइक्रोप्रोसेसर और माइक्रोकंट्रोलर, नियंत्रण प्रणाली आदि जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. ये कोर्स टेक्नोलॉजी की नॉलेज देता है. इस कोर्स के बाद करियर के बहुते सारे ऑप्शन होते है जैसे की आप इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग , कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग बन सकते है.
BTech ECE Eligibility: कौन कर सकता है ये कोर्स?
BTech ECE में एडमिशन लेने के लिए छात्र को 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है. 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स विषय होना अनिवार्य है. छात्रों को 12वीं में कम से कम 50% से 60% अंक लाने होते हैं. अलग-अलग कॉलेजों में अंकों की जरूरत थोड़ी अलग हो सकती है. आरक्षित वर्ग SC ST OBC को कुछ छूट मिल सकती है.
BTech ECE Entrance Exams: कुछ प्रवेश परीक्षाएं
एग्ज़ाम का नाम
फुल फॉर्म (पूरा नाम)
JEE Main
Joint Entrance Examination Main
JEE Advanced
Joint Entrance Examination Advanced
WBJEE
West Bengal Joint Entrance Examination
MHT CET
Maharashtra Common Entrance Test
KCET
Karnataka Common Entrance Test
TS EAMCET
Telangana State Engineering, Agriculture & Medical Common Entrance Test
AP EAMCET
Andhra Pradesh Engineering, Agriculture & Medical Common Entrance Test
COMEDK UGET
Consortium of Medical, Engineering and Dental Colleges of Karnataka (Undergraduate Entrance Test)