BTech या BSc कंप्यूटर साइंस में कौन सा कोर्स बेस्ट? जानें किसमें कमाई ज्यादा

BTech vs BSc Computer Science: बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले बेस्ट कोर्स के बारे में जान लेना जरूरी है. इस कड़ी में यहां बीटेक और बीएससी कंंप्यूटर साइंस कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Ravi Mallick | June 5, 2025 11:52 AM
an image

BTech vs BSc Computer Science: कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के सामने अक्सर यह सवाल आता है कि BTech करें या BSc कंप्यूटर साइंस. दोनों कोर्स कंप्यूटर से जुड़े हैं, लेकिन इनमें सिलेबस, डिग्री की गहराई, करियर स्कोप और सैलरी में काफी फर्क होता है. आइए जॉब मार्केट के डिमांड के आधार पर जानते हैं कि कौन-सा कोर्स किसके लिए बेहतर है.

BTech vs BSc कौन कितना टेक्निकल?

BTech (Bachelor of Technology) कंप्यूटर साइंस एक प्रोफेशनल इंजीनियरिंग डिग्री है. इसमें प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नेटवर्किंग, डेटा स्ट्रक्चर आदि को तकनीकी गहराई से पढ़ाया जाता है.

BSc (Bachelor of Science) कंप्यूटर साइंस एक एकेडमिक डिग्री है. इसमें थ्योरी, कंप्यूटर साइंस के बेसिक्स, मैथेमैटिक्स और कुछ हद तक कोडिंग सिखाई जाती है. यह शोध और टीचिंग फील्ड के लिए ज्यादा उपयोगी मानी जाती है.

कोर्स की अवधि

BTech की अवधि 4 साल होती है और इसमें JEE Main जैसी परीक्षाओं से प्रवेश मिलता है. BSc की अवधि 3 साल होती है और इसमें अधिकतर मेरिट या यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस से एडमिशन होता है. हालाकि, कई टॉप कॉलेज अब 5 साल का इंटिग्रेटड प्रोग्राम भी चलाने लगे हैं. इसमें BTech+MTech कोर्स कराया जाता है.

जॉब ऑप्शन

BTech कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स को मल्टीनेशनल कंपनियों जैसे Google, Microsoft, Amazon आदि में Software Engineer, Data Analyst, AI Expert जैसे पदों पर नौकरी मिलती है. शुरुआती सैलरी 6–12 लाख प्रति वर्ष तक जा सकती है.

BSc कंप्यूटर साइंस करने वालों को IT सपोर्ट, डेटा एंट्री, जूनियर प्रोग्रामर जैसी जॉब मिलती है. सैलरी BTech की तुलना में कम होती है, लगभग 2.5–5 लाख प्रति वर्ष पा सकते हैं. दोनों कोर्स के अपने-अपने फायदे हैं, लेकिन कमाई, स्कोप और इंडस्ट्री डिमांड के लिहाज से BTech कंप्यूटर साइंस ज्यादा फायदेमंद और लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद बीसीए या बीबीए में कौन सा कोर्स बेस्ट, जानें किसमें सैलरी ज्यादा

ये भी पढ़ें: बिहार में सांख्यिकी अधिकारी के पद पर वैकेंसी, पूछे जाएंगे 2 घंटे में 150 सवाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version