CA vs CS: 12वीं के बाद सीए या सीएस में क्या है बेस्ट, जानें किसमें कमाई ज्यादा

CA vs CS: कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास होने का बाद ज्यादातर छात्र सीए या सीएस बनना चाहते हैं. इस कड़ी में छात्रों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. 12वीं के बाद सीए या सीएस में कौन सा कोर्स बेस्ट होता है? किसमें समाई ज्यादा होती है और दोनों कोर्स करने में कितना समय लगता है? ऐसे सवालों का जवाब यहां देख सकते हैं.

By Ravi Mallick | June 24, 2025 12:54 PM
an image

CA vs CS: 12वीं के बाद छात्रों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि अब क्या करें. खासकर कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र ग्रेजुएशन के साथ-साथ किसी प्रोफेशनल कोर्स की भी तैयारी करना चाहते हैं. ऐसे में दो सबसे लोकप्रिय विकल्प होते हैं – CA (Chartered Accountant) और CS (Company Secretary). ये दोनों कोर्स करियर और कमाई के लिहाज से बेहद आकर्षक माने जाते हैं. लेकिन कई छात्र इनके फुलफॉर्म और काम के क्षेत्र को लेकर भ्रमित रहते हैं.

CA vs CS: क्या है ये दोनों कोर्स?

CA का फुलफॉर्म Chartered Accountant होता है, जबकि CS का फुलफॉर्म Company Secretary होता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स ICAI यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के तहत कराया जाता है. वहीं कंपनी सेक्रेटरी कोर्स ICSI यानी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाता है. दोनों कोर्स प्रोफेशनल डिग्री की श्रेणी में आते हैं और इनके लिए अलग-अलग परीक्षा संरचना और सिलेबस होता है.

CA या CS करने के फायदे

CA कोर्स मुख्य रूप से अकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग जैसे विषयों पर केंद्रित होता है. दूसरी ओर, CS कोर्स में कंपनी लॉ, कॉरपोरेट गवर्नेंस, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस और कॉरपोरेट प्लानिंग जैसी चीजें सिखाई जाती हैं. यदि आपको कानूनी पहलुओं और कंपनी मैनेजमेंट में रुचि है, तो CS आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

कितने साल का कोर्स?

CA कोर्स को पूरा करने में आमतौर पर 4.5 से 5 साल का समय लगता है. इसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल तीन स्तर होते हैं. वहीं CS कोर्स 2.5 से 3 साल में पूरा किया जा सकता है, जिसमें एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दो मुख्य स्तर होते हैं.

किसमें कमाई ज्यादा?

जहां तक सैलरी की बात है, एक फ्रेश CA की औसत शुरुआती सैलरी 6-8 लाख रुपये सालाना होती है. वहीं एक फ्रेश CS की सैलरी 4-6 रुपये लाख के बीच होती है. अनुभव के साथ दोनों प्रोफेशन में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. हालांकि, आमतौर पर CA की सैलरी और डिमांड CS से अधिक मानी जाती है.

Civil Judge: 12वीं के बाद कैसे बनें सिविल जज, जानें सैलरी सेलेक्शन और वर्क प्रोफाइल

Judge vs Magistrate: जज और मजिस्ट्रेट में किसकी सैलरी ज्यादा, देखें काम में क्या है अंतर

नोट: सीए या सीएस में अंतर जॉब मार्केट डिमांड के आधार पर बताया गया है. 12वीं के बाद छात्रों को अपनी च्वॉइस के आधार पर कोर्स का चयन करना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version