CA vs CS: क्या है ये दोनों कोर्स?
CA का फुलफॉर्म Chartered Accountant होता है, जबकि CS का फुलफॉर्म Company Secretary होता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स ICAI यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के तहत कराया जाता है. वहीं कंपनी सेक्रेटरी कोर्स ICSI यानी इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाता है. दोनों कोर्स प्रोफेशनल डिग्री की श्रेणी में आते हैं और इनके लिए अलग-अलग परीक्षा संरचना और सिलेबस होता है.
CA या CS करने के फायदे
CA कोर्स मुख्य रूप से अकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग जैसे विषयों पर केंद्रित होता है. दूसरी ओर, CS कोर्स में कंपनी लॉ, कॉरपोरेट गवर्नेंस, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस और कॉरपोरेट प्लानिंग जैसी चीजें सिखाई जाती हैं. यदि आपको कानूनी पहलुओं और कंपनी मैनेजमेंट में रुचि है, तो CS आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
कितने साल का कोर्स?
CA कोर्स को पूरा करने में आमतौर पर 4.5 से 5 साल का समय लगता है. इसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल तीन स्तर होते हैं. वहीं CS कोर्स 2.5 से 3 साल में पूरा किया जा सकता है, जिसमें एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दो मुख्य स्तर होते हैं.
किसमें कमाई ज्यादा?
जहां तक सैलरी की बात है, एक फ्रेश CA की औसत शुरुआती सैलरी 6-8 लाख रुपये सालाना होती है. वहीं एक फ्रेश CS की सैलरी 4-6 रुपये लाख के बीच होती है. अनुभव के साथ दोनों प्रोफेशन में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं. हालांकि, आमतौर पर CA की सैलरी और डिमांड CS से अधिक मानी जाती है.
Civil Judge: 12वीं के बाद कैसे बनें सिविल जज, जानें सैलरी सेलेक्शन और वर्क प्रोफाइल
Judge vs Magistrate: जज और मजिस्ट्रेट में किसकी सैलरी ज्यादा, देखें काम में क्या है अंतर
नोट: सीए या सीएस में अंतर जॉब मार्केट डिमांड के आधार पर बताया गया है. 12वीं के बाद छात्रों को अपनी च्वॉइस के आधार पर कोर्स का चयन करना चाहिए.