Amazon, Myntra में चाहिए नौकरी, आज ही सीखें ये 5 कोर्स, एक के लिए चाहिए बेसिक कोडिंग का ज्ञान

Career Course After 12th Web Development: 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें ये एक बड़ा सवाल है. ऐसे में आप वेब डेवलेपमेंट का कोर्स कर सकते हैं, जिसे करने के बाद आप Amazon, Myntra जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिए काम कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको कोडिंग, वेब साइट के डिजाइन आदि के बारे में बताया जाता है.

By Shambhavi Shivani | July 29, 2025 1:00 PM
an image

Career Course After 12th Web Development: आज के समय में हर छोटे-बड़े ब्रांड्स को प्रमोशन की जरूरत होती है. ब्रांड प्रमोशन के लिए वेबसाइट आधार के रूप में काम करता है. ऐसे में वेबसाइट डेवलेपर और वेब डेवलेपमेंट का काम जानने वालों की डिमांड काफी बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे हैं जो ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी की तलाश में रहते हैं. ऐसे लोग वेब डेवलेपमेंट का कोर्स करके भविष्य में बेहतर नौकरी और सैलरी हासिल कर सकते हैं. आइए, जानते हैं वेब डेवलेपमेंट के वो 5 कोर्स, जिन्हें करने के बाद आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी के अवसर मिलेंग.

Career Course After 12th Web Development: वेब डेवलेपमेंट क्या है? 

आमतौर पर वेब डेवलेपमेंट की बात आती है तो लोगों के दिमाग में वेबसाइट डिजाइनर (Website Designer) का ख्याल आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेब डेवलेपमेंट सिर्फ वेबसाइट डिजाइन तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें कोडिंग वेबसाइट को लाइव करना जैसे कई पहलू शामिल हैं. वेब डेवलेपमेंट का कोर्स सीखकर आप न सिर्फ बड़े-बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म बल्कि कई ब्रांड के साथ काम कर सकते हैं. प्रभात खबर के करियर गाइडंस से आप मदद लेकर ऐसे और भी कोर्स के बारे में जान सकते हैं.

Full Stack Web Development: फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट 

इस कोर्स में आप वेबसाइट का पूरा स्ट्रक्चर बनाना सीखते हैं. यह कोर्स उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो वेबसाइट के हर पहलू को समझना चाहते हैं. इस कोर्स के तहत  HTML, CSS, JavaScript जैसी फ्रंट-एंड लैंग्वेज के साथ ही Node.js, Python, PHP जैसे बैक एंड लैंग्वेज पर काम कर सकते हैं. इस कोर्स को करने में करीब 6 महीने से एक साल तक का समय लगेगा. 

क्या सीखते हैं? 

  • HTML
  • CSS
  • JavaScrip
  • Node.js
  • Python
  • PHP

Front End Web Development: फ्रंट एंड वेब डेवलेपमेंट

फ्रंट एंड वेब डेवलेपमेंट यानी कि वेबसाइट के फ्रंट पार्ट को हैंडल करना. फ्रंट पार्ट यानी कि जिस तक ग्राहक की पहुंच है. फ्रंट एंड वेब डेवलेपमेंट में वेबसाइट के यूजर इंटरफेस (UI) और यूजर एक्सपीरियंस (UX) के बारे में सीखाया जाता है. इसी के साथ रिस्पॉन्सिव डिजाइन के बारे में भी सीखाया जाता है. 

क्या सीखते हैं? 

  • HTML
  • CSS
  • JavaScript (React.js, Angular, Vue.js) 

Back End Web Development: बैक एंड वेब डेवलपमेंट 

वेबसाइट के बैक एंड का काम इस कोर्स में सीखाया जाता है. इसमें सर्वर-साइड लॉजिक, डेटाबेस मैनेजमेंट और API डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है. इस कोर्स को करने के बाद आप पूर्ण रूप से वेबसाइट डिजाइन करने में सक्षम हो जाते हैं. 

क्या सीखते हैं? 

  • Python
  • Node.js
  • PHP या Ruby
  • SQL और NoSQL 

UI/UX For Web Design: UI/UX फॉर वेब डिजाइन 

आमतौर पर लगता है कि यह कोर्स कोडिंग के सिद्धांत पर आधारित है. लेकिन ऐसा नहीं है इसमें वेबसाइट और एप्लीकेशन के डिजाइन के बारे में सीखाया जाता है. वेब डेवलेपमेंट का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है.

क्या सीखते हैं? 

  • रिसर्च
  • वायरफ्रेमिंग
  • प्रोटोटाइपिंग
  • यूजर फ्लो और यूज एबिलिटी टेस्टिंग
  • Figma, Adobe XD जैसे डिजाइन टूल्स 

WordPress Development: वर्डप्रेस डेवलेपमेंट 

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो जल्द-से-जल्द वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वर्डप्रेस डेवलेपमेंट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए ज्यादा कोडिंग भी सीखने की जरूरत नहीं है. इस कोर्स को करने में करीब 6-8 महीने तक का वक्त लगता है. इस कोर्स को करने के बाद आपको Amazon, Flipkart, Myntra जैसे E Commerce Platform के लिए काम कर सकते हैं.

क्या सीखते हैं? 

  • वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन
  • थीम कस्टमाइजेशन
  • प्लगइन डेवलपमेंट
  • HTML, CSS और PHP लैंग्वेज 

यह भी पढ़ें- Best Course After 12th: कंप्यूटर साइंस नहीं, ये है सबसे डिमांड वाले कोर्स, Google Microsoft में नौकरी पक्की

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version