Career in Pharmacy: फार्मेसी में है मोटी कमाई, 12वीं के बाद करें ये कोर्स

Career in Pharmacy: 12वीं के बाद आप मेडिकल या नर्सिंग के फील्ड में करियर बनाकर मोटी कमाई कर सकते हैं। कोरोना काल के बाद से नर्सिंग की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में 12वीं पास छात्र नर्सिंग कोर्स की डिटेल्स यहां देख सकते हैं.

By Ravi Mallick | March 20, 2025 5:21 PM
an image

Career in Pharmacy: फार्मेसी एक बेहतरीन करियर विकल्प बनकर सामने आया है. 12वीं के बाद जो छात्र नर्सिंग, मेडिकल, सर्जिकल आदि से जुड़े के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं वो फार्मेसी कोर्स कर सकते हैं. फार्मेसी कोर्स करने के बाद जॉब के अलावा बिजनेस करने का विकल्प भी खुल जाता है. आइए इससे जुड़े कोर्स और जॉब ऑप्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Career in Pharmacy: फार्मेसी के लिए कोर्स

फार्मेसी में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए मुख्य रूप से दो कोर्स सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. पहला बैचलर ऑफ फार्मेसी (B Pharma) और दूसरा डिप्लोमा इन फार्मेसी (D Pharma). यह दोनों कोर्स को लेकर डिमांड लगभग एक जैसे ही होते हैं.

What is B Pharma: क्या है बी फार्मा कोर्स?

कोरोना काल के बाद फार्मेसी की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. मेडिकल फील्ड से हटकर फार्मेसी में कमाई बहुत ज्यादा विकल्प है. इस फील्ड में ग्रेजुएशन यानी B Pharma कोर्स कर सकते है. यह तीन साल या चार साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम है. इस कोर्स में हेल्थ केयर, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग, मेडिकल कैमिस्ट्री जैसे सब्जेक्टस की पढ़ाई होती है.

What is D Pharma: क्या है डी फार्मा कोर्स?

बी फार्मा की तरह डी फार्मा भी फार्मेसी से जुड़ा प्रोग्राम है. हालांकि, यह 2 साल का डिप्लोमा प्रोग्राम है. फार्मेसी से जुड़े कोर्स करने के बाद भी वही सब जॉब विकल्प होते हैं जो बी फार्मा कोर्स करने के बाद होते हैं. डी फार्मा उम्मीदवार अस्पतालों, क्लीनिकों, विस्तारित देखभाल सुविधाओं, मनोरोग अस्पतालों और नियामक एजेंसियों में काम कर सकते हैं.

Pharmacy Best College: फार्मेसी के लिए बेस्ट कॉलेज

  • जामिया हमदर्द
  • JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • DPSRU दिल्ली
  • पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  • नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर
  • अल-करीम यूनिवर्सिटी कटिहार

Job After Pharmacy: फार्मेसी के बाद जॉब ऑप्शन

B फार्मा के बाद पैथोफिजियोलॉजी, फार्मास्युटिकल इंजीनियर, मेडिसिनल केमिस्ट और ड्रग इंस्पेक्टर जैसे क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. इस कोर्स के बाद ड्रग इंस्पेक्टर और कैमिस्ट जैसे पदों पर सरकारी नौकरी पाने का भी विकल्प होता है. इसके अलावा फार्मा सेंटर या मेडिकल स्टोर खोलकर अपना बिजनेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Best MBA College: टॉप प्लेसमेंट के लिए मशहूर है झारखंड का ये कॉलेज, छात्रों को मिली Google, Microsoft में जॉब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version