CAT 2025 Exam Details: फीस बढ़ी पर क्या सिलेबस भी हुआ अपडेट? जानें कैट एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम की पूरी डिटेल्स

CAT 2025 Exam Details: मैनेजमेंट सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज के मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा हर साल आयोजित होती है. CAT 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो यहां कैट एग्जाम की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं.

By Ravi Mallick | July 30, 2025 9:47 AM
an image

CAT 2025 Exam Details: कैट एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगी. इसमें शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को CAT 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट- iimcat.ac.in पर अप्लाई करना होगा. अगर आप भी IIM जैसे टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से MBA करने का सपना देख रहे हैं, तो अब उसे पूरा करने का वक्त आ गया है. आइए एग्जाम की पूरी डिटेल्स जानते हैं.

What is CAT Exam: क्या है कैट परीक्षा?

CAT यानी Common Admission Test भारत की सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा हर साल IIMs (Indian Institutes of Management) और अन्य टॉप B-Schools में MBA या PGDM कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा हर वर्ष लाखों छात्र देते हैं और केवल कुछ हजार को ही शीर्ष संस्थानों में सीट मिलती है.

Table of Contents

Who Conduct CAT Exam: कौन कराता है कैट एग्जाम?

CAT (Common Admission Test) एक राष्ट्रीय स्तर की कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जो MBA और मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इसे हर साल किसी एक IIM द्वारा रोटेशनल बेसिस पर आयोजित किया जाता है. उदाहरण के लिए, CAT 2024 का आयोजन IIM Calcutta द्वारा किया गया, जबकि CAT 2023 परीक्षा IIM Lucknow द्वारा आयोजित हुई थी.

How many Marks in CAT: कितने मार्क्स की होती है कैट परीक्षा?

CAT परीक्षा कुल 198 अंक की होती है. इसमें कुल 66 प्रश्न होते हैं, जो तीन सेक्शनों में बंटे होते हैं:

सेक्शनप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
VARC (Verbal Ability & Reading Comprehension)2472
DILR (Data Interpretation & Logical Reasoning)2060
QA (Quantitative Aptitude)2266
कुल66198

What is CAT Exam Pattern: क्या है कैट एग्जाम पैटर्न?

CAT का परीक्षा पैटर्न कंप्यूटर आधारित (CBT) होता है. परीक्षा कुल 120 मिनट (2 घंटे) की होती है, जिसमें हर सेक्शन के लिए 40 मिनट निर्धारित हैं. उम्मीदवार को एक समय में सिर्फ एक ही सेक्शन दिया जाता है और सेक्शनल टाइम लिमिट होती है.

कंप्यूटर आधारित यह टेस्ट तीन सेक्शन में विभाजित होता है – VARC, DILR और QA. प्रत्येक सेक्शन के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित होता है, जिससे कुल परीक्षा अवधि 2 घंटे की होती है. इस परीक्षा में कुछ प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होते हैं, जबकि कुछ प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों को टाइप करने होते हैं (TITA – Type In The Answer).

What is CAT Exam Eligibility: कौन दे सकता है कैट एग्जाम?

CAT परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना आवश्यक है (SC/ST वर्ग के लिए न्यूनतम 45%). फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र भी CAT के लिए पात्र होते हैं. इस परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. किसी भी स्ट्रीम के छात्र जैसे Science, Commerce या Arts, CAT परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.

Which Subjects in CAT Exam: कैट एग्जाम में कौन से विषय?

सेक्शनटॉपिक्स
1. VARC (Verbal Ability & Reading Comprehension)– RC Passages
– Para Jumbles
– Sentence Completion
– Odd One Out
2. DILR (Data Interpretation & Logical Reasoning)– Charts, Graphs, Tables
– Logical Puzzle
– Seating Arrangement
– Caselets
3. QA (Quantitative Aptitude)– Arithmetic
– Algebra
– Geometry
– Number System
– Mensuration

CAT 2025 Exam Date: कब होगी कैट परीक्षा?

CAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी 5 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी. इस वर्ष परीक्षा लगभग 170 शहरों में आयोजित होगी. उम्मीदवारों को अपने पसंद के 5 परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प मिलेगा. परीक्षा केंद्र का आवंटन उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा.

How many attempts in CAT: कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा?

CAT परीक्षा देने की कोई निर्धारित सीमा नहीं है. आप इसे जितनी बार चाहें, उतनी बार दे सकते हैं, जब तक आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. प्रत्येक प्रयास में आपका नया स्कोर मान्य माना जाता है. उम्र की कोई ऊपरी सीमा नहीं है, इसलिए छात्र, ग्रेजुएट्स या वर्किंग प्रोफेशनल्स कई बार CAT में शामिल होकर बेहतर स्कोर के लिए प्रयास कर सकते हैं.

Which IIMs Admission by CAT: किन IIMs में मिलेगा एडमिशन?

CAT 2025 के माध्यम से देशभर के 21 प्रमुख भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) में एडमिशन मिलता है. इनमें IIM अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, कोझिकोड, रायपुर, रांची, रोहतक, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर, काशीपुर, अमृतसर, शिलांग, जम्मू, नागपुर, विशाखापत्तनम, बोधगया, संबलपुर और सिरमौर शामिल हैं. इसके अलावा CAT स्कोर के आधार पर देश के सैकड़ों अन्य टॉप B-Schools जैसे FMS, MDI, SPJIMR, और IMT जैसे संस्थानों में भी एडमिशन मिलता है.

यह भी पढ़ें: बीपीएससी Teacher Job के लिए क्या पढ़ना चाहिए? जीके के ये 30 सवाल मजबूत करेंगे आपकी तैयारी

How many Application Fees for CAT: कितनी है एप्लीकेशन फीस?

CAT 2025 के लिए एप्लीकेशन फीस में इस बार बढ़ोतरी की संभावना है. सामान्य वर्ग के लिए फीस 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये और SC, ST, PwD वर्ग के लिए 1250 से बढ़ाकर 1300 रुपये की जा सकती है. यह बदलाव उम्मीदवारों की जेब पर हल्का असर डाल सकता है, इसलिए इच्छुक छात्रों को पहले से इसकी तैयारी रखनी चाहिए ताकि रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें: CTET का झंझट खत्म BEd वाले सीधे बनेंगे टीचर, 7466 पदों के लिए आवेदन शुरू, सैलरी 50000 से ज्यादा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version