Diploma vs Degree 2025: 12वीं के बाद डिप्लोमा और डिग्री में कौन बेहतर? Admission लेने से पहले यहां देखें

Diploma vs Degree 2025: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि डिप्लोमा करें या डिग्री? दोनों के अपने फायदे और करियर ऑप्शन हैं. अगर आप जल्दी जॉब चाहते हैं तो डिप्लोमा बेहतर है जबकि लंबी अवधि के लिए डिग्री फायदेमंद मानी जाती है. सही फैसला लेने से पहले यह आर्टिकल जरूर पढ़ें.

By Shubham | July 31, 2025 2:22 PM
an image

Diploma vs Degree 2025 in Hindi: 12वीं के बाद हर स्टूडेंट के मन में एक बड़ा सवाल होता है कि आगे की पढ़ाई के लिए डिप्लोमा करें या डिग्री? दोनों ही कोर्स करियर की दिशा तय करते हैं लेकिन सही कोर्स का सेलेक्शन ही भविष्य को मजबूत बनाता है. कई बार समय और जल्दी जॉब की सोच में स्टूडेंट्स फैसला ले लेते हैं लेकिन बिना सही जानकारी के लिया गया फैसला बाद में पछतावे की वजह बन सकता है. इसलिए हम यहां आपको बताएंगे ट्रेंडिंग डिप्लोमा और डिग्री कोर्स (Diploma vs Degree 2025) और उनके बीच फर्क, फायदे, नुकसान और करियर के अवसर जिससे आप समझदारी से फैसला ले सकें.

Diploma vs Degree 2025: डिप्लोमा क्या होता है?

डिप्लोमा एक शॉर्ट टर्म टेक्निकल या वोकेशनल कोर्स होता है जिसे 10वीं या 12वीं के बाद किया जा सकता है. यह प्रैक्टिकल ज्ञान पर ज्यादा ध्यान देता है.

  • कोर्स ड्यूरेशन: 1 से 3 साल
  • फोकस: स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग
  • जॉब ऑप्शन: टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, लैब असिस्टेंट आदि
  • सैलरी रेंज: शुरुआत में 10,000 से 25,000 प्रति माह तक.

इसे भी पढ़ें- Delhi University UG Admission 2025: डीयू में एडमिशन की दूसरी लिस्ट के बाद CUTOFF क्या है? Top Course सेलेक्शन के लिए इतने अंक जरूरी

Diploma vs Degree 2025: डिग्री क्या होती है?

डिग्री एक फुल टाइम एकेडमिक कोर्स होता है जिसे 12वीं के बाद किया जाता है. यह कोर्स ज्यादा गहराई से विषय का ज्ञान देता है और आगे मास्टर्स या रिसर्च के रास्ते खोलता है.

  • कोर्स ड्यूरेशन: 3 से 4 साल
  • फोकस: थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज
  • जॉब ऑप्शन: ऑफिसर लेवल, इंजीनियर, मैनेजर, रिसर्चर आदि
  • सैलरी रेंज: शुरुआत में 20,000 से 50,000 या उससे ज्यादा.

Diploma vs Degree 2025: डिप्लोमा और डिग्री में क्या अंतर है?

मेन प्वाइंटडिप्लोमाडिग्री
कोर्स ड्यूरेशन1 से 3 साल3 से 4 साल
प्रवेश योग्यता10वीं/12वीं12वीं
फोकसप्रैक्टिकल स्किल्सथ्योरी और प्रैक्टिकल ज्ञान
करियर शुरू करने का समयजल्दीथोड़ा समय लगता है
उच्च शिक्षा का स्कोपसीमितअधिक
फीसकमअधिक
मान्यताकुछ नौकरियों में सीमितसभी सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में मान्य
आगे की पढ़ाईBE/BTech (Lateral Entry) जैसे विकल्पMSc, MBA, MTech जैसे विकल्प.

Diploma vs Degree 2025: कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर है?

अगर आप जल्दी से किसी टेक्निकल फील्ड में काम करना चाहते हैं और कम खर्च में जॉब पाना चाहते हैं तो डिप्लोमा आपके लिए बेहतर हो सकता है. अगर आप लाॅन्ग ड्यूरेशन के करियर प्लान, हाई पोस्ट या रिसर्च की सोच रखते हैं तो डिग्री लेना ज्यादा फायदेमंद है. हर स्टूडेंट की परिस्थिति, योग्यता और लक्ष्य अलग होता है. इसलिए वही रास्ता चुनें जो आपके भविष्य के सपनों से मेल खाता हो.

डिप्लोमा और डिग्री के कुछ ट्रेंडिंग कोर्स (Diploma vs Degree 2025)

  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मेकैनिकल
  • डिप्लोमा इन नर्सिंग
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • BTech/BE
  • BSc/BCom/BA
  • BBA/BCA
  • MBBS/BDS.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! 70000 सैलरी, फिर भी Eleven की स्पेलिंग नहीं लिख पाए मास्टर साहब, बच्चों के सामने फजीहत

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version