English Speaking Tips: इंग्लिश कैसे सीखें? आम बोलचाल से Interview तक की आसान गाइड यहां
इंग्लिश सीखने के लिए किसी खास उम्र या क्लास की जरूरत नहीं. सिर्फ रोजाना प्रैक्टिस, वर्ड-मीनिंग का सही उच्चारण और आत्मविश्वास जरूरी है. यहां आपको English Speaking Tips दिए जा रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी हैं. यहां आपको बेस्ट इंग्लिश लर्निंग ऐप्स भी बताए जा रहे हैं.
By Shubham | June 17, 2025 1:40 PM
English Speaking Tips: आज के समय में इंग्लिश केवल एक भाषा नहीं बल्कि स्किल बन चुकी है. पढ़ाई, नौकरी, इंटरव्यू या ऑनलाइन-ऑफलाइन कम्युनिकेशन में इंग्लिश की जरूरत महसूस होती है. ऐसे में बहुत लोगों का सवाल होता है कि English कैसे सीखें? तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बिना कोचिंग और आसान तरीके से इंग्लिश सीखने के टिप्स दे रहे हैं. यह टिप्स आपको आम बोलचाल से लेकर Interview तक काम आएंगी. यहां विस्तार से इंग्लिश कैसे सीखें? (How to Speak English) के बारे में बताया जा रहा है.
सोच बदलें और डरें नहीं (English Speaking Tips)
इंग्लिश से डरना सबसे बड़ी रुकावट है. जैसे आपने हिंदी सीखी थी, वैसे ही इंग्लिश भी सीखी जा सकती है. गलतियां होना सामान्य है. बार-बार प्रैक्टिस से आत्मविश्वास बढ़ता है. खुद पर विश्वास रखें, धीरे-धीरे सुधार होगा.
बेसिक शब्द और वाक्य सीखें (English Speaking Tips)
शुरुआत छोटे-छोटे शब्दों से करें.
रोजाना इस्तेमाल होने वाले 10 से 20 शब्द याद करें
जैसे: पानी = Water, खाना = Food, सोना = Sleep
आसान वाक्य बनाना शुरू करें, जैसे-
मैं पढ़ रहा हूं-I am reading
तुम कहां जा रहे हो?- Where are you going?
इंग्लिश सीखने के लिए ऐप्स (English Speaking Tips)
कुछ बेहतरीन और फ्री ऐप्स से शुरुआत करें-
Duolingo– गेम के रूप में शब्द सीखें
Hello English – हिंदी में इंग्लिश सीखना
BBC Learning English – इंटरनेशनल एक्सेंट और शब्दावली.
इंग्लिश सुनें और बोलें (English Speaking Tips)
इंग्लिश सीखने में सुनना और बोलना बहुत जरूरी है. इसलिए ये टिप्स देखें-
English movies और news देखें
इंग्लिश में Podcast सुनें
दिन में 5 मिनट आईने के सामने इंग्लिश बोलें
दोस्तों से इंग्लिश में छोटी बातचीत करें.
पढ़ना और लिखना शुरू करें (English Speaking Tips)
इंग्लिश न्यूजपेपर पढ़ें
एक डायरी रखें और उसमें रोज के काम इंग्लिश में लिखें
इससे Vocabulary और Sentence Structure मजबूत होता है.