Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन
Success Story: IIM अहमदाबाद से MBA करने वाली फाल्गुनी नायर ने 50 की उम्र में नौकरी छोड़ी और Nykaa की शुरुआत की. आज वे 21,600 रुपए करोड़ की मालकिन हैं और भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला उद्यमी बन चुकी हैं. उनकी कहानी लाखों के लिए प्रेरणा है.
By Pushpanjali | July 9, 2025 11:23 AM
Success Story: एक उम्र के बाद लोग रिटायरमेंट की प्लानिंग करते हैं, लेकिन फाल्गुनी नायर ने उस उम्र में एक नया सपना देखा और उसे हकीकत बना दिया. 50 साल की उम्र में जब लोग आराम की ओर बढ़ते हैं, तब उन्होंने अपनी हाई-प्रोफाइल कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर कुछ ऐसा करने की ठानी, जो उस समय एक बड़ा जोखिम माना जा रहा था. आज वही महिला 21,600 करोड़ रुपए की मालकिन हैं और उनका नाम भारत की सबसे सफल सेल्फ-मेड महिला अरबपतियों में गिना जाता है. फाल्गुनी नायर ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, अगर इरादे मजबूत हों तो किसी भी मोड़ पर नई शुरुआत की जा सकती है.
IIM से पढ़ाई, इंवेस्टमेंट बैंकर बनीं
19 फरवरी 1963 को मुंबई में जन्मी फाल्गुनी नायर ने IIM अहमदाबाद से एमबीए किया. पढ़ाई के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म ए.एफ. फर्ग्यूसन से की. इसके बाद वह कोटक महिंद्रा बैंक से जुड़ीं, जहां उन्होंने करीब 20 वर्षों तक काम किया. 2005 में वह कोटक में मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं और 2012 तक इस पद पर रहीं.
50 की उम्र में छोड़ी नौकरी, शुरू किया Nykaa
सभी को हैरान करते हुए फाल्गुनी ने 50 वर्ष की उम्र में अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी और 2012 में खुद का वेंचर Nykaa शुरू किया. “नायका” संस्कृत के शब्द “नायिका” से प्रेरित है, जिसका अर्थ होता है—मुख्य भूमिका निभाने वाली महिला. फाल्गुनी ने भारतीय महिलाओं की सुंदरता और आत्मनिर्भरता को केंद्र में रखते हुए ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.
कंपनी को मिला निवेश और पहचान
2014 में सिकोइया कैपिटल इंडिया ने 1 मिलियन डॉलर का निवेश किया और उसके बाद कई निवेशकों ने भी कंपनी में रुचि दिखाई. Nykaa आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका है, जिसके देशभर में 17 से अधिक स्टोर हैं और ऑनलाइन उपस्थिति बेहद मजबूत है.
आज फाल्गुनी नायर भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति हैं. वह 1600 से अधिक कर्मचारियों की टीम को लीड करती हैं और उनका ब्रांड हर महिला के लिए आत्मविश्वास का दूसरा नाम बन गया है.