Government Jobs After 12th: Police से Railway तक, 12वीं के बाद कौन सी बेस्ट जॉब्स? यहां जानें
Government Jobs After 12th: 12वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी पाना लाखों युवाओं का सपना होता है. अगर आप भी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, तो ये सही समय है भविष्य सुरक्षित करने का. SSC, रेलवे, सेना, पुलिस और डाक विभाग जैसी जगहों पर 12वीं के बाद कई सरकारी नौकरियां मिल सकती हैं. सही तैयारी से आप सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं.
By Shubham | June 26, 2025 1:23 PM
Government Jobs After 12th in Hindi: बोर्ड रिजल्ट आने के बाद भारत में बहुत से छात्र 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं. इसकी वजह है नौकरी की सुरक्षा, अच्छा वेतन, भत्ते और पेंशन जैसी सुविधाएं. अगर आप कॉलेज में कई साल पढ़ाई नहीं करना चाहते और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देख रहे हैं तो 12वीं के बाद कई सरकारी जॉब विकल्प हैं जिन्हें चुनकर आप अपना करियर बना सकते हैं. यहां आपके लिए 12वीं के बाद टाॅप सरकारी नौकरी (Government Jobs After 12th) के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.
12वीं के बाद सरकारी नौकरी क्यों करें? (Government Jobs After 12th)
भारत में सरकारी नौकरी को स्थिरता के रूप में देखा जाता है. काम के घंटे तय होते हैं. समय पर प्रमोशन और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलती है. अगर कोई छात्र 10वीं और 12वीं के बाद आगे पढ़ाई नहीं करना चाहता तो उसके लिए सरकारी नौकरी बढ़िया विकल्प है क्योंकि ज्यादातर गवर्मेंट जाॅब्स में योग्यता 10वीं या 12वीं पास ही होती है.
12वीं के बाद ये टॉप सरकारी नौकरी (Government Jobs After 12th)
वर्तमान में भारत में कई सरकारी नौकरियां हैं जिनमें जाने का सपना स्टूडेंट्स देखते हैं. यहां 12वीं के बाद बेस्ट गवर्मेंट जाॅब्स (Government Jobs in Hindi) के बारे में बताया जा रहा है-
SSC CHSL परीक्षा
नौकरी: डेटा एंट्री ऑपरेटर, एलडीसी, डाक सहायक आदि.
योग्यता: किसी भी बोर्ड से 12वीं पास.
आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष.
भारतीय सेना
पद: सैनिक क्लर्क, ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट आदि.
योग्यता: 12वीं पास, विषय ट्रेड के अनुसार.
जरूरी: फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
पद: टिकट कलेक्टर, सहायक लोको पायलट, क्लर्क आदि.
योग्यता: 12वीं पास या ITI/डिप्लोमा के साथ.
चयन: कंप्यूटर आधारित टेस्ट.
पुलिस और अर्धसैनिक बल
पद: कांस्टेबल (CRPF, BSF, CISF आदि).
योग्यता: 12वीं पास.
चयन प्रक्रिया: लिखित, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट.
भारतीय नौसेना और वायुसेना
परीक्षा: SSR, AA, ग्रुप X/Y.
योग्यता: साइंस विषयों के साथ 12वीं पास.
जरूरी: शारीरिक और मेडिकल फिटनेस.
12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? (Government Jobs Preparataion)
रोजाना करंट अफेयर्स और अखबार पढ़ें.
सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और अंग्रेजी की अच्छी तैयारी करें.
मॉक टेस्ट और पुराने पेपर्स हल करें.
समय का सही मैनेजमेंट करें और लगातार मेहनत करते रहें.