30 लाख तक Salary, डिग्री नहीं इन Skill Based Courses की डिमांड, Google और Microsoft में Jobs
High Paying Jobs Without Degree 2025: अब डिग्री जरूरी नहीं स्किल की डिमांड है. 2025 में ऐसे कई स्किल-बेस्ड कोर्स हैं जिनसे आप Google, Microsoft जैसी कंपनियों में 30 लाख तक की सैलरी पा सकते हैं. अगर आपके पास स्किल है तो हाई सैलरी जॉब सिर्फ एक कोर्स दूर है. जानिए टॉप कोर्स और करियर के नए रास्ते.
By Shubham | August 2, 2025 3:05 PM
High Paying Jobs Without Degree 2025: आज का समय बदल चुका है. अब अच्छी नौकरी पाने के लिए सिर्फ डिग्री होना जरूरी नहीं है बल्कि स्किल्स की डिमांड है. 2025 में ऐसे कई स्किल-बेस्ड कोर्स और करियर ऑप्शन हैं, जिनसे आप बिना डिग्री के भी Google, Microsoft जैसी कंपनियों में 20 से 30 लाख सालाना सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं. आइए जानते हैं High Paying Jobs Without Degree 2025 जो आपको अच्छे सैलरी पैकेज की जाॅब्स.
डिग्री नहीं, स्किल कि डिमांड (High Paying Jobs Without Degree 2025)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी टेक और इंटरनेशनल कंपनियां अब प्रैक्टिकल नॉलेज, प्रोजेक्ट्स और स्किल्स को हायर कर रही हैं. कई ऐसे प्लेटफॉर्म और सरकारी पोर्टल हैं जहां से फ्री या कम फीस में ये कोर्स किए जा सकते हैं. यहां टेबल में High Paying Jobs Without Degree 2025 की डिटेल इस प्रकार है-
कोर्स
अनुमानित सैलरी (INR_LPA)
जाॅब प्रोफाइल
कहां से करें (प्लेटफॉर्म)
Data Science & Analytics
12 – 30 लाख
Data Scientist, Analyst
Coursera, Google, NPTEL
Full Stack Web Development
8 – 25 लाख
Web Developer, Software Engineer
Udemy, PW Skills, Scaler Academy
Cloud Computing (AWS, Azure)
10 – 28 लाख
Cloud Engineer, DevOps Engineer
AWS Academy, Microsoft Learn
Cyber Security
7 – 20 लाख
Security Analyst, Ethical Hacker
NPTEL, Great Learning, HackerRank
Digital Marketing
6 – 18 लाख
SEO Expert, Performance Marketer
Google Digital Garage, Skill India
UI/UX Design
8 – 22 लाख
Product Designer, UI/UX Expert
Coursera, Internshala, Figma Learn
Artificial Intelligence (AI)
10 – 30 लाख
AI Engineer, ML Expert
Google AI, IBM, edX
Mobile App Development
7 – 20 लाख
Android/iOS Developer
PW Skills, Apna College, Udemy
Blockchain Technology
9 – 25 लाख
Blockchain Developer, Web3 Expert
Simplilearn, Coursera, NPTEL
Content Creation और YouTube
5 – 30 लाख से अधिक
YouTuber, Influencer, Video Editor
YouTube Creator Studio, Canva
नोट- High Paying Jobs Without Degree 2025 की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार दी गई है. किसी भी कोर्स को सेलेक्ट करने से पहले संबंधित कोर्स और संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी जरूर करें.