200 से 800 करोड़ का Salary पैकेज, इस कंपनी में JOB के लिए चाहिए ये Skills

High Paying Tech Skills 2025 : इस वर्ष टेक कंपनियों में टैलेंट हायर करने के लिए कंप्टीशन बढ़ रहा है. AI, मशीन लर्निंग और कंप्यूटर विज़न जैसी स्किल्स से आप 200 से 800 करोड़ तक का पैकेज पा सकते हैं. Meta जैसी कंपनियां अब टॉप टैलेंट को हाई सैलरी पर हायर कर रही हैं. जानें कौन-सी स्किल्स बन रही हैं करोड़ों की चाबी.

By Shubham | July 31, 2025 3:32 PM
an image

High Paying Tech Skills 2025 in Hindi: 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मांग और टैलेंट वॉर अपने ट्रेंड में है. टेक दिग्गज Meta (पूर्व Facebook) ने AI के टॉप रिसर्चर्स को हायर करने के लिए भारी-भरकम सैलरी ऑफर की है, जिसमें 800 करोड़ रुपये (लगभग $100 मिलियन) तक के पैकेज शामिल हैं. रिसर्चर्स में भारतीय भी शामिल हैं. लेकिन इतनी सैलरी वाली जाॅब्स में क्या स्किल्स चाहिए होती हैं जानना जरूरी हैं. इसलिए इस आर्टिकल में आपको ट्रेंडिंग जाॅब्स के लिए High Paying Tech Skills 2025 बताई जा रही हैं.

High Paying Tech Skills 2025: Meta से कैसे मिल रहा बड़ा पैकेज?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta जैसी कंपनियों का उद्देश्य है कि वह AI में सबसे आगे रहे. इसके लिए वह ऐसे रिसर्चर्स को हायर कर रही हैं.अगर आप Vision Models, Deep Learning और Multimodal AI Systems जैसी फील्ड में अच्छी पकड़ रखते हैं तो आपके लिए करोड़ों का पैकेज है. ये स्किल्स टेक्नोलॉजी Chatbots, Smart Assistants, और Metaverse जैसे प्रोजेक्ट्स की नींव हैं.

High Paying Tech Skills 2025: कौन हैं त्रपित बंसल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रपित बंसल ने IIT कानपुर से गणित और सांख्यिकी में पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने अमेरिका से मशीन लर्निंग में पीएचडी पूरी की और OpenAI में बतौर रिसर्चर काम किया, जहां उन्होंने रीजनिंग मॉडल्स बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. Meta ने उनकी स्किल्स और अनुभव को देखते हुए उन्हें अपनी नई सुपर इंटेलिजेंस लैब में शामिल किया है. उनका काम Meta के आने वाले प्रोडक्ट्स को और स्मार्ट व एडवांस बनाने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें- Diploma vs Degree 2025: 12वीं के बाद डिप्लोमा और डिग्री में कौन बेहतर? Admission लेने से पहले यहां देखें

High Paying Tech Skills 2025: कैसे बन सकते हैं AI एक्सपर्ट?

अगर आप भी त्रपित बंसल जैसे AI रिसर्चर बनना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें:

  • गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर साइंस की मजबूत नींव रखें
  • मशीन लर्निंग और कंप्यूटर विजन जैसे टॉपिक्स की पढ़ाई करें
  • Python, TensorFlow, PyTorch जैसे टूल्स में प्रैक्टिस करें
  • IITs, IIITs या विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी या इंटर्नशिप करें
  • GitHub या Kaggle जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रोजेक्ट्स बनाएं.

High Paying Tech Skills 2025: दुनिया में चमक रहा टैलेंट 

त्रपित बंसल की तरह भारत के कई छात्र ग्लोबल कंपनियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. यह साबित करता है कि भारतीय टैलेंट की वैल्यू दुनिया भर में बढ़ रही है. अगर आप में जुनून है तो मेहनत और सही दिशा से आप भी एक दिन AI इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस भर्ती में नई UPPBPB OTR सुविधा, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version