12वीं के बाद कौन सा Course है बेस्ट? सही सेलेक्शन से ही मिलेगी धांसू Salary

Hotel Management vs BBA 2025: Hotel Management और BBA दोनों ही पॉपुलर कोर्स हैं लेकिन करियर, सैलरी और स्कोप के मामले में कौन बेहतर है? अगर आप 12वीं के बाद मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी फील्ड में भविष्य देख रहे हैं तो यह तुलना आपकी राह आसान बना सकती है. जानिए कौन-सा कोर्स है आपके लिए सही.

By Shubham | July 17, 2025 11:52 AM
an image

Hotel Management vs BBA 2025 in Hindi: हर कोई 12वीं के बाद अपने करियर को ऐसी उड़ान देना चाहता है जिससे उसकी लाइफ सेट हो जाए. अगर आप होटल इंडस्ट्री में जाॅब्स के मौके तलाश करते हैं तो सही कोर्स का सेलेक्शन सबसे जरूरी होता है. होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) दो ऐसे ट्रेंडिंग कोर्स हैं जो युवाओं को मैनेजमेंट और सर्विस इंडस्ट्री में शानदार करियर बनाने का मौका देते हैं. हालांकि समझना ये है कि कौन सा कोर्स 2025 में ज्यादा बेहतर है व सैलरी और करियर स्कोप क्या है आदि. यहां आप Hotel Management vs BBA 2025 डिटेल देखें और सफलता की चमक बिखेरें.

Hotel Management vs BBA 2025: दोनों कोर्स क्या हैं?

  • होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) एक ऐसा कोर्स है जिसमें होटल, रिसॉर्ट, फूड चेन, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें छात्रों को किचन मैनेजमेंट, फूड एंड बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग, गेस्ट हैंडलिंग जैसे विषयों पर फोकस किया जाता है.
  • BBA (Bachelor of Business Administration) एक जनरल मैनेजमेंट कोर्स है और इसमें स्टूडेंट्स को फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर, ऑपरेशन्स, इंटरनेशनल बिजनेस जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाती है. ये कोर्स उन्हें कॉर्पोरेट सेक्टर की तैयारियों के लिए ग्रूम करता है.

यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: DU के Sri Venkateswara College में कैसे मिलेगा एडमिशन? CUTOFF और Course लिस्ट यहां

Hotel Management vs BBA 2025: कोर्स ड्यूरेशन और योग्यता

कोर्सड्यूरेशनयोग्यता
Hotel Management3 से 4 साल12वीं पास (किसी भी स्ट्रीम से)
BBA3 साल12वीं पास (आमतौर पर 50 प्रतिशत से ऊपर अंक)

Hotel Management vs BBA 2025: करियर स्कोप-जाॅब्स

होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) के बाद करियर ऑप्शन

  • होटल/रेस्टोरेंट मैनेजर
  • शेफ (Chef)
  • फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव
  • एयरलाइन्स/क्रूज/ट्रैवल कंपनी
  • कैटरिंग और ईवेंट मैनेजमेंट.

बीबीए (BBA) के बाद करियर ऑप्शन

  • मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
  • HR असिस्टेंट
  • बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर
  • स्टार्टअप/बिजनेस एनालिस्ट
  • MBA में एडवांस स्टडी के ऑप्शन.

नोट: Hotel Management का स्कोप टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी ग्रोथ पर निर्भर करता है, वहीं BBA का स्कोप कॉर्पोरेट इंडस्ट्री, स्टार्टअप्स और MNCs में ज्यादा रहता है.

Hotel Management vs BBA 2025: कहां सैलरी अधिक?

कोर्सशुरुआती सैलरी (प्रतिवर्ष)अनुभव के बाद
Hotel Management2.5 से 4 लाख6 से 10 लाख
BBA3 से 5 लाख7 से 12 लाख (MBA के बाद ज्यादा स्कोप)

नोट- Hotel Management में ग्रोथ इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में ज्यादा देखने को मिलती है, जबकि BBA करने वालों को MBA के बाद तेज ग्रोथ और ऊंची सैलरी मिलती है.

Hotel Management vs BBA 2025: छात्र क्या करें?

  • यदि आप हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल, फूड और गेस्ट सर्विस जैसी इंडस्ट्री में दिलचस्पी रखते हैं तो Hotel Management आपके लिए बेहतर है.
  • यदि आप बिजनेस, मार्केटिंग, फाइनेंस या स्टार्टअप्स में करियर बनाना चाहते हैं तो BBA आपके लिए सही रहेगा.

Hotel Management vs BBA 2025: भारत के टॉप कॉलेज

  • IHM दिल्ली, मुंबई, कोलकाता
  • IIHM (International Institute of Hotel Management)
  • Welcomgroup Graduate School of Hotel Administration (WGSHA), मणिपाल
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी (शहीद सुखदेव कॉलेज
  • NMIMS मुंबई
  • Christ University, बेंगलुरु
  • Symbiosis, पुणे.

Hotel Management vs BBA 2025: क्या है बेहतर?

Hotel Management और BBA दोनों ही बेहतरीन करियर ऑप्शन हैं लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी रुचि किस क्षेत्र में है. यदि आपको लोगों से मिलना और ट्रैवल इंडस्ट्री में काम करना पसंद है तो होटल मैनेजमेंट चुनें. अगर आप बिजनेस की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं और आगे MBA करने की सोच रहे हैं तो BBA आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version