100000 की सैलरी और हजारों में 1 का Selection, कौन होते हैं देश के सबसे खतरनाक योद्धा?

Para Commando बनना आसान नहीं है लेकिन अगर आपमें हिम्मत, जज्बा और देशभक्ति है तो आप भी इस यूनिट का हिस्सा बन सकते हैं. यह नौकरी सिर्फ एक जॉब नहीं, बल्कि जीवनभर का गर्व और सम्मान है. आइए जानें How to Become Para Commando और 2025 में पैरा कमांडो की सैलरी आदि के बारे में.

By Shubham | July 7, 2025 10:32 AM
an image

How to Become Para Commando 2025: जब बात भारत के सबसे साहसी, अनुशासित और हाई रिस्क मिशन पर तैनात सैनिकों की होती है तो पैरा कमांडो (Para Commandos) का नाम सबसे पहले आता है. भारतीय सेना की यह स्पेशल फोर्स न सिर्फ दुश्मनों के दांत खट्टे करती है बल्कि देश के अंदर भी ऑपरेशन चलाती है. हर कोई Para Commando नहीं बन सकता. इसके लिए जबरदस्त ट्रेनिंग, शारीरिक दम और मानसिक ताकत की जरूरत होती है. आइए जानते हैं कि Para Commando कैसे बना जाता है, कितनी सैलरी मिलती है और इनकी जिंदगी कैसी होती है आदि के बारे में.

How to Become Para Commando 2025: कौन होते हैं?

Para Commando, भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की स्पेशल फोर्स यूनिट होती है। ये सैनिक सबसे कठिन मिशन जैसे कि सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन, हाईजैक रेस्क्यू, और सीमा पार कार्रवाई में लगते हैं।

  • यूनिट का नाम: Para (Special Forces)
  • संचालन: Indian Army
  • बेस: Agra, Bangalore, और Belgaum जैसे ट्रेनिंग सेंटर
  • पहचान: Maroon Beret और ‘Balidan’ Badge.

Para Commando कैसे बनते हैं?

  • भारतीय सेना में भर्ती होना अनिवार्य (Technical या Non-Technical)
  • उम्र: अधिकतम 23–24 वर्ष (कुछ मामलों में 30 तक)
  • मेडिकल फिटनेस और हाई एंड्योरेंस
  • इच्छुक उम्मीदवार को Para SF में वोलंटियर करना होता है
  • Initial Screening: सेना के ही जवानों में से वोलंटियर लिए जाते हैं
  • Probation Period: 90 दिन की बेहद कठोर ट्रेनिंग (Belgaum या Agra में)
  • Physical Tests: 5 km दौड़, obstacle course, long marches
  • Mental & Tactical Tests: सर्वाइवल ट्रेनिंग, मानसिक परीक्षा.

इसे भी पढ़ें- Most Popular BTech Branches 2025: बीटेक की ये ब्रांच हैं सबसे बेस्ट, किसी एक में मिला Admission तो बदल जाएगी दुनिया!

Para Commando Salary कितनी होती है?

  • बेसिक सैलरी: 35,000 से 40,000 (सेना के नियमों के अनुसार)
  • Para SF Allowance: 17,300 प्रति माह
  • डेंजर पे, हाई रिस्क ऑपरेशन बोनस आदि जोड़ने पर कुल सैलरी 1 लाख तक हो सकती है
  • फ्री राशन, मेडिकल, ट्रेनिंग, इंश्योरेंस समेत कई सुविधाएं.

Para Commando की जिम्मेदारियां क्या होती हैं?

  • LoC के पार सीक्रेट मिशन
  • आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक
  • VVIP सुरक्षा, इमरजेंसी रेस्क्यू
  • युद्ध के हालात में स्पेशल ऑपरेशन

नोट- How to Become Para Commando 2025 और सैलरी आदि की जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स अप्लाई करने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version