Sub Inspector कैसे बनें और कितनी होती है सैलरी? जान जाएंगे तो लगा देंगे दौड़!
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो पुलिस की जाॅब आपकी पसंदीदा हो सकता है. अगर आप 12वीं पास या फिर ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको Sub Inspector कैसे बनें, SI बनने के लिए योग्यता और SI की सैलरी कितनी होती है आदि के बारे में जानना चाहिए. यहां आपके लिए How to Become SI and SI Salary 2025 की गाइड दी जा रही है.
By Shubham | July 9, 2025 11:25 AM
How to Become SI and SI Salary 2025 in Hindi: देश की सेवा करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का सपना अगर आप देखते हैं तो सब-इंस्पेक्टर (SI) बनना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. राज्य की परीक्षाओं के अलावा केंद्र से भी पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं क्योंकि यह न सिर्फ एक सम्मानजनक पद है बल्कि नौकरी में स्थिरता, अच्छा वेतन और सामाजिक प्रतिष्ठा भी देता है. अगर आप सोच रहे हैं कि SI कैसे बनें, योग्यता क्या चाहिए और कितनी सैलरी मिलती है तो यह लेख अंत तक पढ़ें.
Sub Inspector बनने के लिए योग्यता (How to Become SI)
सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए भारत में अलग-अलग राज्यों में भर्तियां होती हैं जो राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड या SSC (Staff Selection Commission) के माध्यम से आयोजित की जाती हैं. यहां योग्यता इस प्रकार है-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अनिवार्य
कुछ राज्यों में अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं
आयुसीमा न्यूनतम 20 वर्ष है
अधिकतम आयुसीमा 25 से 28 वर्ष (राज्य के अनुसार अलग-अलग)
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट.
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न (How to Become SI)
SI बनने के लिए आमतौर पर इन स्टेप्स से गुजरना होता है-
लिखित परीक्षा– सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित और इंग्लिश
फिजिकल टेस्ट (PET/PMT)– दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि