न कोचिंग की झंझट, न लाखों का खर्च, कमरे में रहकर 3 बार UPSC क्रैक, रवि सिहाग की बुकलिस्ट

UPSC without Coaching: यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी के लिए छात्र लाखों का खर्च और घर से दूरी बना लेते हैं. वहीं, एक कहानी आईएएस अधिकारी रवि कुमार सिहाग की सामने आती है, जिन्होंने UPSC परीक्षा बिना किसी कोचिंग के 3 बार क्रैक किया है. उन्होंने परीक्षा की तैयारी घर पर रहकर ही की है. ऐसे में आइए उनकी बुकलिस्ट और स्टडी टिप्स को करीब से जानते हैं.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 1:00 PM
an image

UPSC without Coaching: यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही दिशा निरंतर मेहनत और बैलेंस स्ट्रेटेजी की जरूरत होती है. IAS अधिकारी रवि कुमार सिहाग की तैयारी की रणनीति उनकी डेली रूटीन और बुक लिस्ट उन छात्रों के लिए प्रेरणादायक है जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं.

Who is Ravi Sihag: कौन हैं रवि सिहाग?

रवि कुमार सिहाग ने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से की. उन्होंने 10वीं कक्षा में लगभग 95% अंक प्राप्त किए. इसके बाद उन्होंने शारदा स्कूल, अनूपगढ़ और फिर विजय नगर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं कक्षा 97% अंकों के साथ पूरी की.

स्कूलिंग खत्म होने के बाद ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने शारदा कॉलेज, अनूपगढ़ से बीए की पढ़ाई की. इसमें उनके मुख्य विषय राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी साहित्य और अर्थशास्त्र थे. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC Exam की तैयारी शुरू की और 2021 में AIR 18 प्राप्त कर IAS अधिकारी बने.

Ravi Sihag Daily Routine: ऐसी थी उनकी रूटीन

रवि कुमार सिहाग मानते हैं कि एक परफेक्ट रूटीन ही सफलता की कुंजी है. वे अपनी दिनचर्या को चार हिस्सों में बांटते थे:

  • सुबह का समय (5 AM – 9 AM): सुबह जल्दी उठना उनकी आदत थी. इस समय वे सबसे पहले करंट अफेयर्स और अखबारों की कटिंग पढ़ते थें. द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस जैसे अखबार वे रोज पढ़ते थें नोट्स बनाने पर विशेष ध्यान देते थें.
  • दिन का समय (10 AM – 2 PM): इस समय स्टैटिक विषयों इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र की गहन पढ़ाई करते थें. हर एक विषय का सिलेबस और पिछले साल के प्रश्न पत्र वे अच्छी तरह समझकर ही तैयारी करते थें.
  • शाम का समय (4 PM – 8 PM): शाम को रिवीजन और प्रैक्टिस टेस्ट पर ध्यान देते थें. साथ ही आंसर राइटिंग प्रैक्टिस को वे रोज का हिस्सा बनाते थे.
  • रात का समय (9 PM – 10:30 PM): इस समय हल्की पढ़ाई जैसे मैगजीन या संक्षिप्त नोट्स का रिवीजन करते थे और अगले दिन की योजना तैयार करते थे.

IAS Ravi Sihag Tips: यूपीएससी के लिए टिप्स

  • सिलेबस को समझना: वे मानते हैं कि UPSC सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़कर पढ़ाई करना सबसे अच्छा तरीका है.
  • करंट अफेयर्स पर पकड़: रवि सिहाग एक इंटरव्यू में कहते हैं कि यूपीएससी की तैयारी में सबसे ज्यादा फोकस करंट अफेयर्स पर करना चाहिए. वो खुद करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए अखबारों के अलावा योजना और कुरुक्षेत्र मैगजीन पढ़ते थे.
  • आंसर राइटिंग: मेन्स परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए रोजाना आंसर राइटिंग की आदत डालते रहें. इसके अलावा हर 10-15 दिन में पूरे पढ़े गए टॉपिक्स का रिवीजन करते थे.
  • टेस्ट सीरीज: नियमित मॉक टेस्ट देते थे ताकि टाइम मैनेजमेंट और आंसर प्रेजेंटेशन बेहतर हो. साथ ही स्पीड भी बन सके.

Booklist for UPSC Preparation: UPSC की तैयारी के लिए बुक लिस्ट

विषयबेस्ट बुक
इतिहासNCERT (कक्षा 6 से 12) और बिपिन चंद्र की Modern India
भूगोलNCERT (कक्षा 11 और 12), G C Leong की Certificate Physical and Human Geography
अर्थशास्त्ररमेश सिंह की Indian Economy, बजट और इकोनॉमिक सर्वे
राजनीतिएम. लक्ष्मीकांत की Indian Polity
पर्यावरणशंकर IAS की Environment
करंट अफेयर्सThe Hindu, Indian Express, PIB, Yojana, और Kurukshetra

UPSC without Coaching: 3 बार UPSC पास

रवि सिहाग की UPSC यात्रा मेहनत, धैर्य और लगन की शानदार मिसाल है. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर पढ़ाई की और चार बार UPSC की परीक्षा दी. पहले प्रयास में, साल 2018 में उन्होंने 337वीं रैंक हासिल की और उन्हें इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS) मिला.

फिर 2019 में, दूसरे प्रयास में उनकी रैंक और बेहतर हुई – 317वीं, और उन्हें इंडियन रेलवे ट्रांसपोर्ट सर्विस (IRTS) कैडर मिला. तीसरे प्रयास में, यानी 2020 में, उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा और वे मेंस परीक्षा तक भी नहीं पहुंच सके. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

चौथे प्रयास में, साल 2021 में, उन्होंने 18वीं रैंक हासिल की. यह न सिर्फ उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन रैंक थी, बल्कि वे हिंदी मीडियम के टॉपर भी बने. ऐसा कारनामा 6-7 सालों में पहली बार हुआ था. रवि की यह कहानी दिखाती है कि असफलता के बाद भी अगर मेहनत और विश्वास बना रहे, तो सफलता जरूर मिलती है.

रवि कुमार सिहाग की लिखी हुई किताब

आईएएस अधिकारी रवि सिहाग ने आईएएस मोहित कसनिया के साथ मिलकर एक किताब भी लिखी है. उन्होंने यूपीएससी मेन्स में जनरल स्टडी की तैयारी के लिए Mastering UPSC Mains GS Paper-3 नामक बुक लिखी है. इस बुक को UPSC, UPPCS और स्टेट पीसीएस की तैयारी के लिए लिखा गया है.

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

ये भी पढ़ें: झारखंड से निकली Google Girl, अवनी की कोडिंग वाली Skills ने किया कमाल

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version