IAS Success Story: कम उम्र में बड़ी सफलता! पहले BTech फिर JNU से की पढ़ाई, दूसरे प्रयास में बने आईएएस

IAS Success Story: आईएएस प्रतीक जैन इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. चर्चा का कारण हैं उनके काम करने का खास अंदाज. उनकी एकैडमिक जरनी भी काफी दिलचस्प रही है. उन्होंने JNU जैसे संस्थान से पढ़ाई की है और अजमेर के रहने वाले हैं. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी

By Shambhavi Shivani | July 8, 2025 2:14 PM
an image

IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा ऐसे कठिन परीक्षा है, जिसमें पास करने के लिए न सिर्फ मेहनत और लगन की जरूरत होती है बल्कि दृढ़ संकल्प चाहिए। कई लोग हैं जो पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं. वहीं कुछ लोग सालों तक मेहनत करते रहते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती. लेकिन आखिरकार जीत उनकी ही होती है जो हार नहीं मानते. कुछ ऐसी ही कहानी है आईएएस प्रतीक जैन की. 

IAS Success Story: राजस्थान के रहने वाले हैं प्रतीक जैन 

प्रतीक जैन (Prateek Jain) मूल रूप से राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने अजमेर के सेंट स्टीफेंस स्कूल से पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने BITS Pilani से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और बायोलॉजिकल साइंस में डिग्री हासिल की है. इसके बाद 2020 में JNU से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की.

IAS Success Story: पहले प्रयास में प्रीलिम्स में हुए पास 

प्रतीक जैन ने वर्ष 2016 में यूपीएससी का पहला अटेंप्ट दिया था. वे प्रीलिम्स में तो पास हो गए लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. इसके बाद उन्होंने उसी साल IFoS (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) की परीक्षा दी और AIR 3 रैंक हासिल किया. लेकिन प्रतीक को आईएएस ही बनना था. ऐसे में उन्होंने वर्ष 2017 में एक बार फिर यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) दी और 86 रैंक के साथ सफलता हासिल कर ली. 

IAS Prateek Jain Posting: इन जगहों पर रही पोस्टिंग 

LBSNAA में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग हरिद्वार में मिली. इसके बाद वे नैनिताल में डिप्टी कलेक्टर रहे. फिर हरिद्वारा में CDO का पद मिला. वहीं हाल ही में उन्हें रुद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है. प्रतीक ने बहुत ही कम उम्र में पहले आईएएस निकाली और अब डीएम भी बन गए हैं. वर्ष 2025 तक उनकी उम्र 32 वर्ष है. 

Prateek Jain Viral: केदारनाथ पैदल यात्रा को लेकर आए चर्चा में 

प्रतीक जैन को जब डीएम का पद मिला तो वे सबसे पहले केदारनाथ पैदल मार्ग का जायजा लेने पहुंचे. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने आम श्रद्धालुओं की तरह पैदल चलकर इस मार्ग का जायजा लिया. यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की. ऐसा करके वे इंटरनेट पर छा गए हैं. लोग उनके काम करने के इस अंदाज को खास पसंद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- MBA Course Admission: अब CAT से नहीं CUET से भी ले सकते हैं एमबीए में दाखिला, जान लें नियम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version