IGNOU की पहली महिला वाइस चांसलर कौन हैं? प्रोफेसर Uma Kanjilal ने यहां से कंप्लीट की Higher Education

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) को उसकी पहली महिला वाइस चांसलर मिल गई हैं और उनका नाम है प्रोफेसर उमा कंजिलाल. डिजिटल शिक्षा और ओपन लर्निंग में 36 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाली प्रो. कंजिलाल ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय से उच्च शिक्षा प्राप्त की. उनका कार्यक्षेत्र SWAYAM और ई-लर्निंग से भी जुड़ा रहा है. जाने उनके बारे में.

By Shubham | July 26, 2025 6:03 PM
an image

IGNOU First Woman VC Prof Uma Kanjilal: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपनी स्थापना के बाद पहली बार किसी महिला को कुलपति नियुक्त किया है. प्रोफेसर उमा कंजिलाल (Prof Uma Kanjilal) को 25 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति बनने का गौरव प्राप्त हुआ. यह नियुक्ति न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि भारत के शिक्षा जगत के लिए भी एक ऐतिहासिक पल है.

IGNOU : शिक्षा और अनुभव का लंबा सफर

प्रो. उमा कंजिलाल का ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) सिस्टम में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने IGNOU में कई प्रमुख शैक्षणिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाई हैं. इससे पहले वह मार्च 2021 से जुलाई 2024 तक प्रो-वाइस चांसलर (Pro Vice Chancellor) के पद पर कार्यरत थीं. उनकी विशेषज्ञता डिजिटल शिक्षा, ई-लर्निंग और लाइब्रेरी टेक्नोलॉजी में है. 2003 से वह लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की प्रोफेसर रही हैं और भारत सरकार की कई डिजिटल शिक्षा पहलों से जुड़ी रही हैं.

यह भी पढ़ें- JPSC Success Story 2025: धनबाद की सुदीती ने हासिल की जेपीएससी में 111वीं रैंक, DU से की है पढ़ाई

IGNOU First Woman VC Prof Uma Kanjilal

प्रो. कंजिलाल ने IGNOU के कई बड़े विभागों का नेतृत्व किया है. सेंटर फॉर ऑनलाइन एजुकेशन, इंटर-यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम फॉर टेक्नोलॉजी एनाब्ल्ड एजुकेशन, और स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज आदि में बेहतर काम किया. वर्तमान में वह SWAYAM और SWAYAM PRABHA की नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं, जो भारत सरकार के ऑनलाइन शिक्षा विस्तार कार्यक्रम हैं. वह 1999-2000 में यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय (यूएसए) में फुलब्राइट फेलो रही हैं और जॉर्डन में UNRWA के साथ भी काम कर चुकी हैं.

एक नया अध्याय (IGNOU First Woman VC Prof Uma Kanjilal)

IGNOU ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि प्रो. उमा कंजिलाल का नेतृत्व, डिजिटल नवाचार और संस्थागत समझ IGNOU को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.” उनकी नियुक्ति को विश्वविद्यालय के इतिहास में एक “ऐतिहासिक मील का पत्थर” बताया गया है.

यह भी पढ़ें- JPSC Success Story: दूसरे प्रयास में रच दिया इतिहास, अब DSP बन कानून की जिम्मेदारी संभालेंगे बाघमारा के विवेक चौधरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version