63 साल में PhD…रिटायरमेंट की उम्र में हौसले की उड़ान, IIT Delhi में ये जुनून देख सभी हैरान!

IIT Delhi 56th Convocation 2025: रिटायरमेंट की उम्र जिसे आराम करने की होती है, वहीं 63 वर्षीय गोपाल कृष्ण तनेजा ने नई मिसाल कायम की है. उन्होंने IIT दिल्ली से PhD पूरी कर दिखाया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. उनके जज्बे और मेहनत ने हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है.

By Shubham | August 3, 2025 6:44 PM
an image

IIT Delhi 56th Convocation 2025: जब सपना बड़ा हो और जज्बा सच्चा तो उम्र केवल एक संख्या बनकर रह जाती है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला IIT दिल्ली के 56वें दीक्षांत समारोह में, जहां एक ओर युवा छात्रों ने नए भविष्य की ओर कदम बढ़ाया, वहीं 63 वर्षीय गोपाल कृष्ण टनेजा ने PhD की डिग्री हासिल कर यह साबित कर दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. IIT Delhi 56th Convocation 2025 के बारे में यहां जानें. 

IIT Delhi 56th Convocation 2025: इतने छात्रों को दी गई डिग्रियां

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस साल IIT दिल्ली के 56वें दीक्षांत समारोह में कुल 2,764 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए गए. इनमें BTech, MTech, MBA जैसे प्रमुख कोर्स की डिग्रियां शामिल थीं. खास बात यह रही कि इस बार एक 63 वर्षीय छात्र ने PhD पूरी कर सभी को प्रेरित किया. समारोह के दौरान डॉ टेसी थॉमस, जो DRDO की पूर्व डायरेक्टर और वर्तमान में एक विश्वविद्यालय की कुलपति हैं, ने छात्रों से डिकार्बोनाइजेशन, डिजिटल समावेशन, बायो-इनोवेशन और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में काम करने की अपील की.

यह भी पढ़ें- Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी

IIT Delhi 56th Convocation 2025: टूट गया रिकाॅर्ड 

इस साल डिग्री पाने वाले छात्रों में महिलाओं की भागीदारी करीब एक-तिहाई रही. इसके अलावा, समारोह में 530 छात्रों को डॉक्टरेट डिग्री (PhD) भी प्रदान की गई, जो संस्थान के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. IIT दिल्ली में एडमिशन से लेकर कोर्स विकल्प, प्लेसमेंट डाटा और अन्य ज़रूरी जानकारी के लिए छात्र संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in पर जा सकते हैं.

IIT Delhi 56th Convocation 2025: मुख्य बातें

  • स्थान: IIT दिल्ली
  • तारीख: 2 अगस्त 2025
  • मुख्य अतिथि: डॉ टेसी थॉमस (पूर्व DRDO डायरेक्टर)
  • अध्यक्षता: हरीश साल्वे (चेयरमैन, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स)
  • कुल डिग्रीधारी: 2,764
  • महिला छात्राएं: 735
  • विदेशी छात्र: 43 (20 देशों से)
  • PhD डिग्रीधारी: 530 (अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा).

यह भी पढ़ें- 12वीं आर्ट्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary जाॅब्स के लिए ये हैं टाॅप Option

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version