IIT Success Story: मेहनत और दृढ़ संकल्प से बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसी ही कहानी है अजय कुमार सोनी की जो पहले आईआईटी पहुंचे और फिर उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी पाई. अजय छोटे शहरों से आने वाले सभी युवा के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. आईआईटी सक्सेस स्टोरी में आज हम जानेंगे अजय सोनी के बारे में-
IIT Success Story: कहां के रहने वाले हैं अजय सोनी
अजय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं. वहीं उनकी स्कूली पढ़ाई- लिखाई नोएडा से हुई है. लिंक्डइन प्रोफाइल में दी जानकारी के अनुसार, उन्होंने 10वीं की पढ़ाई राणा प्रताप सीनियर सेकेंड्री स्कूल से की है. वे बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छे थे. उन्होंने 10वीं कक्षा में 93 प्रतिशत हासिल किया था. वहीं उन्होंने 12वीं की पढ़ाई एसेंट इंटरनेशनल स्कूल (Ascent International School) से की. 12वीं में उन्होंने 81.04 प्रतिशत अंक हासिल किया.
IIT Success Story: RTU से हुई बीटेक की पढ़ाई
स्कूल की पढ़ाई के बाद अजय सोनी ने IIT में एडमिशन लेने का सपना देखा. लेकिन उनके हाथ निराशा लगी. हारकर उन्होंने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) में एडमिशन ले लिया. यहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई की.
IIT Success Story: आईआईटी दिल्ली से किया एमटेक
अजय सोनी का आईआईटी पहुंचने का सपना एक बार अधूरा रह गया था. लेकिन जिंदगी ने उन्हें इसे पूरा करने का दूसरा मौका दिया. अजय ने अपने दूसरे में प्रयास में एंट्रेंस एग्जाम में सफलता हासिल करके IIT Delhi में अपनी जगह बनाई. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की डिग्री हासिल की. आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने Qualcomm नाम की कंपनी में काम किया. वहीं 2024 में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट का ऑफर मिला.
IIT Success Story: मल्टीटाइलेंटेंड हैं अजय
अजय सोनी ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी. तकनीक पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के साथ-साथ वे अकैडमिक क्षेत्र से भी जुड़े रहे. वे टिचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली में टीचिंग असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने जेनेरेटिव एआई का सर्टिफिकेट कोर्स किया है. इसके साथ ही कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.
यह भी पढ़ें- UPSC Topper Aditya Srivastava: लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव IPS से बने IAS, शेयर की अपनी स्ट्रैटजी
AI Certificate Course: IT सेक्टर Job में इन 5 AI Skills की डिमांड, कम फीस में करें सर्टिफिकेट कोर्स
500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां
MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत