Jamia Millia Training Programme: जामिया ने AI और Machine Learning के लिए शुरू किया प्रोग्राम, देखें डिटेल
Jamia Millia Training Programme: जामिया मिलिया इस्लामिया ने 1 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) पर शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है. यह 50 घंटे का हाइब्रिड कोर्स है जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल हैं. डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी छात्र आवेदन कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए www.jmi.ac.in पर जाएं.
By Shubham | May 19, 2025 7:50 AM
Jamia Millia Training Programme in Hindi: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली का कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग 1 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) पर एक खास शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (STTP) आयोजित कर रहा है. यह 50 घंटे का कोर्स हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों) में होगा, जिसका उद्देश्य छात्रों और प्रोफेशनल्स को इन तकनीकी क्षेत्रों में मजबूत बनाना है. यहां जामिया के इन कोर्स के बारे में विस्तार से देखें.
ट्रेनिंग में क्या मिलेगा? (Jamia Millia Training Programme)
इस ट्रेनिंग में 20 घंटे के थ्योरी लेक्चर और 30 घंटे का प्रैक्टिकल सेशन शामिल है. इसके साथ ही देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IIT, IIIT और इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स द्वारा क्लास ली जाएगी. इससे प्रतिभागियों को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ वास्तविक इंडस्ट्री अनुभव भी मिलेगा.
कोर्स के मुख्य मॉड्यूल (Jamia Millia Training Programme)
इन मॉड्यूल्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि कोई भी छात्र या प्रोफेशनल AI और ML की गहरी समझ और स्किल्स हासिल कर सके. यह ट्रेनिंग पांच हिस्सों में होगी:
AI और पायथन प्रोग्रामिंग की बेसिक जानकारी
पायथन के साथ डेटा साइंस
मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
कंप्यूटर विजन के लिए डीप लर्निंग (Keras और TensorFlow के साथ)
नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) के लिए डीप लर्निंग.
कौन कर सकता है आवेदन? (Jamia Millia Training Programme)
इस कोर्स के लिए डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और PhD स्कॉलर्स सभी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को गणित की बेसिक समझ होनी चाहिए. यह कोर्स विभिन्न एकेडमिक बैकग्राउंड के लोगों के लिए ओपन है, जिससे हर कोई इसका फायदा उठा सकता है.