National Awards 2025: नेशनल अवार्ड पाने वाले एक्टर की बीच में छूटी पढ़ाई
हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े नामों में एक, बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की, जिन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए नेशनल अवार्ड (National Awards 2025) मिला है. बेशक ये उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें पढ़ने-लिखने का काफी शौक है. वे दिल्ली के रहने वाले हैं. ऐसे में शुरुआती पढ़ाई लिखाई यहीं से हुई. बीच में पढ़ाई छूटी तो बहुत अफसोस हुआ. यही कारण है कि बॉलीवुड में करियर सेट करने के बाद उन्होंने पढ़ाई फिर से शुरू कर दी.
Shahrukh Khan Education: दिल्ली के इस स्कूल से की पढ़ाई
शाहरुख खान ने दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल से स्कूली पढ़ाई की है. उन्होंने 12वीं क्लास में 80.5% नंबर हासिल किए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन इन इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की. पढ़ाई का ये सिलसिला लंबा चलता लेकिन बीच में कई रुकावटें आईं और पढ़ाई रुक गई.
JMI Shahrukh Khan: जामिया में लिया दाखिला
शाहरुख खान ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद दिल्ली की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक JMI में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने जर्नलिज्म में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के उद्देश्य से दाखिला लिया था. लेकिन पढ़ाई बीच में छूट गई. लेकिन उनके अंदर पढ़ने का जुनून था. यही कारण है कि विदेश जाकर पीएचडी की डिग्री ली.
Shahrukh Khand PhD Degree: पीएचडी कर चुके हैं किंग खान
शाहरुख खान (Bollywood Actor Shahrukh Khan) के नाम तीन इंटरनेशनल डॉक्टोरेट की डिग्रियां हैं. उनके पास बेडफोर्डशायर यूनिवर्सिटी से आर्ट्स एंड कल्चर में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है. वे ब्रिटिश नाइटहुड के दातुक-अकिन के मलेशियाई टाइटल से भी नवाजे जा चुके हैं. ये टाइटल पाने वाले वे पहले विदेशी एक्टर हैं. साल 2015 में शाहरुख खान को एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट हॉनिस कॉशा की डिग्री मिली है.
Bollywood Actor: किताब भी लिख चुके हैं बॉलीवुड एक्टर
शाहरुख खान ने साल 2019 में लॉ यूनिवर्सिटी से फिलंथ्रोपी में डॉक्टरेट की डिग्री ली है. यही नहीं वे एक्टर के साथ-साथ एक लेखक भी हैं. वर्ष 2007 में उन्होंने ‘ट्वेंटी इयर्स ऑफ ए डिकेड’ के नाम से एक किताब भी लिखी थी. एक्टिंग की दुनिया के साथ-साथ वे पढ़ाई-लिखाई और लिटेरचर की दुनिया में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 49 साल की उम्र…मां ने बेटी संग पास की NEET, MBBS में एडमिशन- दोनों बनेंगी डॉक्टर
यह भी पढ़ें- IIT-IIM की डिग्री नहीं फिर भी तय किया Amazon तक का सफर, हर महीने होती है लाखों में कमाई