NEET SS Topper: स्कूल में ही देखा डॉक्टर बनने का सपना, यामिनी को नीट में रैंक 1, AIIMS दिल्ली में रेजिडेंट

NEET SS Topper: भारत में टॉप मेडिकल कॉलेज की बात करें तो सबसे ऊपर नाम AIIMS दिल्ली का आता है. ऐसे में एक लड़की स्कूल में ही डॉक्टर बनने का सपना देखती है और देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में रैंक 1 लाकर रेजिडेंट डॉक्टर बनती है. ये कहानी हैं नीट एसएस टॉपर डॉक्टर यामिनी राणा की.

By Ravi Mallick | July 1, 2025 4:31 PM
an image

NEET SS Topper: भारत में अगर किसी मेडिकल कॉलेज का नाम सबसे पहले लिया जाए, तो AIIMS दिल्ली सबसे ऊपर आता है. यहां पढ़ना हर मेडिकल छात्र का सपना होता है. ऐसे में एक लड़की जिसने स्कूली दिनों में ही डॉक्टर बनने का सपना देखा, उसने AIIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में NEET एसएस में ऑल इंडिया रैंक 1 लाकर सबका दिल जीत लिया. यह कहानी डॉक्टर यामिनी राणा की है, जिन्होंने अपनी मेहनत और हौसले से अपनी मंजिल पाई.

NEET SS Topper Story: कौन हैं डॉक्टर यामिनी?

यामिनी राणा ने महज 17 साल की उम्र में ठान लिया था कि उन्हें डॉक्टर बनना है. उनके मन में यह भी स्पष्ट था कि वह किसी साधारण डॉक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक कुशल और विशेषज्ञ सर्जन के रूप में काम करना चाहती हैं. प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी जैसे चुनौतीपूर्ण फील्ड में जाने का सपना देखना आसान नहीं था, लेकिन यामिनी ने हार नहीं मानी.

यामिनी ने NEET SS परीक्षा में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया. AIIMS दिल्ली में प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के लिए उनका चयन होना खुद में एक बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए उन्होंने सालों तक लगातार मेहनत की, अपने लक्ष्य से कभी भटकी नहीं और कठिन से कठिन वक्त में भी पढ़ाई जारी रखी.

कई मुश्किलों का किया सामना

डॉ यामिनी राणा ने इस सफलता के पीछे अपने परिवार और दोस्तों का भी योगदान बताया. उनका कहना है कि उन्होंने खुद पर भरोसा रखना नहीं छोड़ा. कई बार रास्ते में मुश्किलें आईं, लेकिन उन मुश्किलों ने उन्हें और मजबूत बना दिया. जब लोग उनका हौसला बढ़ाते थे, तो उन्हें नई ऊर्जा मिलती थी.

डॉ यामिनी राणा की कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है जो डॉक्टर बनना चाहता है और भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का सपना देखता है. आज यामिनी AIIMS दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में काम कर रही हैं.

What is NEET SS Exam: क्या है नीट एसएस परीक्षा?

NEET SS (National Eligibility cum Entrance Test Super Specialty) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो डॉक्टरों को सुपर स्पेशलिटी कोर्स जैसे DM और MCh में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का आयोजन NBE (National Board of Examinations) करता है.

नीट एसएस में क्वालिफाइड एमडी या एमएस डॉक्टर्स शामिल होते हैं जो अपनी विशेषज्ञता को और ऊंचे स्तर तक ले जाना चाहते हैं. NEET SS मेरिट के आधार पर एडमिशन तय करता है, ताकि देश में बेहतरीन सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैयार किए जा सकें. यह परीक्षा बेहद प्रतिस्पर्धी मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: इतने मार्क्स पर IIT Delhi में तुरंत मिल जाएगा एडमिशन, देखें बीटेक कंप्यूटर साइंस की कितनी सीटें

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version