NIT पटना की मिताली की Google में एंट्री, डिग्री पूरी होने से पहले शानदार ऑफर

NIT Patna Girl in Google: टॉप आईटी कंपनियों में काम करना हर छात्र का सपना होता है. हालांकि, कॉलेज पूरा होने से पहले ही अगर Google में काम करने का मौका मिल जाए तो क्या खूब बात होगी. ऐसा ही कमाल कर दिखाया है यूपी की बेटी मिताली दीक्षित ने. मिताली को डिग्री पूरी होने से पहले गूगल में काम करने का मौका मिला है.

By Ravi Mallick | August 3, 2025 12:53 PM
an image

NIT Patna Girl in Google: मिताली दीक्षित गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न हैं. वो फिलहाल NIT पटना की प्री-फाइनल ईयर की छात्रा हैं. वह कोडफोर्सेस पर स्पेशलिस्ट, लीटकोड पर नाइट और कोडशेफ पर 3-स्टार रेटेड (1725) प्रोग्रामर हैं. इसके साथ ही वह Codess.Cafe में मेंटर भी हैं. आइए उनके एजुकेशन और स्पेशल स्किल्स के बारे में जानते हैं.

NIT Patna Student मिताली कर रही हैं ये कोर्स

मिताली दीक्षित ने NIT Patna से बीटेक और एमटेक डुअल डिग्री (कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग) के साथ डेटा साइंस की हैं. उन्होंने टेक्निकल स्किल में ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) समेत अन्य तीन स्किल्स शामिल हैं. Best BTec College की बात जब भी आती है तो NIT पटना का नाम जरूर सामने आता है.

कानपुर से स्कूलिंग

मिताली दीक्षित ने डॉ विरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, अवधपुरी कानपुर हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. यहां उन्होंने कक्षा 10वीं में 99% और कक्षा 12वीं में 97.5% अंक प्राप्त किए थे. पढ़ाई के साथ-साथ वो शतरंज, नृत्य, अंग्रेजी वाद-विवाद और खो-खो जैसी एक्टिविटीज में भी शामिल थी.

Mitali Dixit Skills for Software Engineer: सॉफ्ट वेयर इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स

  • Java script
  • Figma ( software )
  • Operating system
  • DBMS
  • Object oriented programming
  • Computer networking
  • Data structure

Mitali Dixit Experience: यहां कर चुकी हैं काम

मिताली दीक्षित वर्तमान में गूगल में बेंगलुरु, कर्नाटक में Software Engineer Intern कार्यरत हैं. इसके साथ ही, उन्होंने Codess.Cafe में अक्टूबर 2024 से Mentor के रूप में सक्रिय थी, जहां इससे पहले जून 2024 से अक्टूबर 2024 तक उन्होंने Mentee के रूप में तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं को प्रो-बोनो मेंटरशिप के माध्यम से सपोर्ट किया था.

वो DesCo से भी जुड़ी हुई थी , जहां अगस्त 2024 से अब तक Joint Secretary के रूप में कार्य कर रही थी इससे पहले, अप्रैल 2023 से अगस्त 2024 तक DesCo में UI-UX Designer थी और पटना, बिहार में UI-UX वर्कशॉप्स आयोजित करने व डिजाइन प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अनुभव प्राप्त किया.

मिताली दीक्षित ने Figma टूल की मदद से UI-UX वर्कशॉप आयोजित की और क्लब की वेबसाइटों की डिज़ाइन पर काम किया. Shipd में AI और जावास्क्रिप्ट का उपयोग करके टेक्निकल समस्याओं को हल किया. Headstarter AI में उन्होंने AI और नेटवर्किंग से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर दो महीने तक काम किया. उन्होंने GDSC NIT Patna में 9 महीने तक ब्लॉकचेन टीम का संचालन किया था.

Mitali Dixit Certification: रखती हैं ये सर्टिफिकेट

मिताली दीक्षित ने जुलाई 2024 में फोरेज के माध्यम से गोल्डमैन सैक्स की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग वर्चुअल जॉब सिमुलेशन पूरी की, जून 2024 में “हैकऑन विद अमेज़न सीजन 4” (Unstop) के कोडिंग राउंड में भाग लिया, मार्च 2024 में “बाइटवर्स’24 हैकस्लैश” हैकाथॉन की हिस्सा बानी , और टाइमचैन लैब्स में ब्लॉकचेन समर इंटर्नशिप की.

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

यह भी पढ़ें: NIT पटना में BTech कंप्यूटर साइंस की कितनी सीटें, जानें कितने मार्क्स पर एडमिशन

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version