Non IIT Success Story: कहां से हुई अरनबी की पढ़ाई-लिखाई?
अरनबी मित्रा पश्चिम बंगाल (West Bengal News) की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई पश्चिम बंगाल के स्कूल में ही हुई. अरनबी मित्रा के लिंक्डइन प्रोफाइल पर दी जानकारी के अनुसार, उनकी पढ़ाई 10वीं तक St. Margaret’s School से हुई और 11वीं-12वीं तक की पढ़ाई Bethune School से हुई. 12वीं की पढ़ाई के बाद बीटेक के लिए अरनबी ने किसी आईआईटी-एनआईटी को नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल स्थित Government College of Engineering and Leather Technology (GCELT) को चुना.
Success Story: Infosys से शुरू हुआ नौकरी का सफर
बीटेक की डिग्री पूरी करने के बात अरनबी को Infosys में काम मिला. यहां उन्होंने सिस्टम इंजीनियर स्पेशलिस्ट के तौर पर ज्वॉइन किया था. 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद वे डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर के रूप में प्रमोट हुईं. वहीं बाद में उन्होंने कुछ इंटर्नल परीक्षा के जरिए पॉवर प्रोग्रामर पद हासिल किया. अरनबी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे कॉलेज के दिनों से बेसिक कोडिंग जानती थी. ऐसे में उन्हें इस पद के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कोडिंग की ऑनलाइन क्लासेज ली और फिर कई महीने की कड़ी मेहनत के बाद ये पद हासिल किया.
Amazon Success Story: सपनों को हासिल करने के लिए की कड़ी मेहनत
अरनबी को इंफोसिस की नौकरी तक नहीं रुकना था. उन्हें एक अलग मुकाम हासिल करना था. यही कारण है कि उन्होंने लगातार अपने स्किल्स पर काम किया और खुद को अपग्रेड करती गईं. अब अरनबी का अगला टारगेट था Amazon, जिसके लिए उन्होंने 5-6 महीने की तैयारी की. आखिरी के दो महीने जी-तोड़ मेहनत की. इसका हासिल ये हुआ कि उन्होंने Amazon का इंटरव्यू क्रैक कर लिया. अरनबी को एमेजन में काम करते हुए करीब 3 साल हो गए. वे सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट इंजीनियर के पद पर हैं. विभिन्न क्षेत्र, कैंडिडेट्स के कार्य अनुभव के अनुसार, SDE की सैलरी अलग-अलग होती है. आमौतर पर एमेजन जैसी बड़ी कंपनियों के SDE की सैलरी 15.6 लाख से लेकर 31.1 लाख रुपये सालाना तक होती है.
Interview Tips By Toppers: इंटरव्यू की तैयारी करने वालों को सलाह
अरनबी मित्रा को Amazon के इंटरव्यू की तैयारी में 5-6 महीने तक का वक्त लगा था. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने हालिया इंटरव्यू अनुभव को देखें. इससे आपको बहुत मदद मिलेगी. वहीं उन्होंने अपने एक लिंक्डइन पोस्ट में इंटरव्यू के लिए सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों के बार में बताया. यहां देखें-
- सभी तत्वों को अच्छे से समझाएं
- मॉडल को डिफाइन करें
- मूल आर्किटेक्चर डिजाइन करें
- पूरा कोड लिखें
- उदाहरण के साथ समझाएं
यह भी पढ़ें- Vikas Divyakirti के बेटे ने क्यों मारा हथौड़ा? वजह के पीछे छिपा है Success Mantra
यह भी पढ़ें- कहां हैं 2019 के NEET UG Topper, ऐसे बीत रहा जीवन, जानकर हो जाएंगे हैरान