PCB स्टूडेंट्स के लिए टॉप Non-Medical Career Options 2025 क्या हैं? इन हाई सैलरी वाले Courses से करें शुरुआत

Non-Medical Career Options 2025: अगर आपने 12वीं PCB से की है और मेडिकल नहीं जाना चाहते, तो चिंता न करें. 2025 में आपके लिए कई नॉन-मेडिकल करियर विकल्प हैं जैसे बायोटेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, क्लिनिकल रिसर्च और पर्यावरण विज्ञान. जानें कैसे इन क्षेत्रों में बन सकती है शानदार सैलरी वाली करियर की शुरुआत.

By Shubham | August 3, 2025 3:56 PM
an image

Non-Medical Career Options 2025 in Hindi: अगर आपने 12वीं में PCB (Physics, Chemistry, Biology) लिया है लेकिन मेडिकल लाइन (MBBS, BDS आदि) में करियर नहीं बनाना चाहते तो भी आपके पास कई शानदार विकल्प मौजूद हैं. आजकल कई नॉन-मेडिकल करियर ऑप्शन ऐसे हैं जो न सिर्फ दिलचस्प हैं बल्कि अच्छी सैलरी और ग्रोथ के साथ आते हैं. यहां आपके लिए Non-Medical Career Options 2025 के बेस्ट ऑप्शन दिए जा रहे हैं.

PCB स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट Non-Medical Career Options 2025

रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर कुछ प्रमुख नॉन-मेडिकल करियर ऑप्शन दिए गए हैं जिन्हें PCB स्टूडेंट्स चुन सकते हैं:

करियर ऑप्शनकोर्स/डिग्रीऔसत सैलरी (INR)प्रमुख क्षेत्र/संस्थान
BSc in BiotechnologyBSc Biotechnology, MSc Biotechnology3–6 लाख/वर्षरिसर्च लैब्स, फार्मा कंपनियां
BSc in MicrobiologyBSc Microbiology, MSc Microbiology2.5–5 लाख/वर्षहॉस्पिटल्स, डायग्नोस्टिक लैब्स
BSc in AgricultureBSc Agriculture, MSc Agriculture3–7 लाख/वर्षकृषि विभाग, ICAR, एग्री-टेक स्टार्टअप
Nutrition & DieteticsBSc Nutrition, PG Diploma in Dietetics3–6 लाख/वर्षहॉस्पिटल्स, फिटनेस सेंटर्स, हेल्थ क्लिनिक
PsychologyBA/BSc Psychology, MA/MSc Psychology3–7 लाख/वर्षक्लिनिक, स्कूल्स, NGOs
Bachelor of PhysiotherapyBPT, MPT3–8 लाख/वर्षहेल्थकेयर सेंटर्स, स्पोर्ट्स टीम्स
Environmental ScienceBSc/MSc Environmental Science2.5–5 लाख/वर्षNGOs, सरकारी विभाग, वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट्स
Clinical ResearchBSc Clinical Research, PG Diploma4–7 लाख/वर्षफार्मा कंपनियां, रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
Lab Technician CoursesDiploma/BSc in Medical Lab Technology2–4 लाख/वर्षडायग्नोस्टिक सेंटर, हॉस्पिटल्स
Event ManagementCertification/Diploma/BBA in Event Mgmt3–6 लाख/वर्षइवेंट एजेंसियां, कॉर्पोरेट हाउस

यह भी पढ़ें- NEET PG 2025 Exam: नीट पीजी Exam Over, कब आएगा रिजल्ट? यहां देखें Analysis और आंसर-की अपडेट

Non-Medical Career Options 2025: कैसे करें शुरुआत?

  • अपना इंट्रेस्ट और स्किल्स को पहचानें.
  • प्रोफेशनल कोर्स या डिप्लोमा से शुरुआत करें.
  • इंटर्नशिप या वर्कशॉप के माध्यम से प्रैक्टिकल नॉलेज लें.
  • नेटवर्किंग और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करें.

यह भी पढ़ें- Toppers की तरह कैसे करें यूपीएससी मेंस की तैयारी? ये Time Management टिप्स सफलता के लिए जरूरी

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version