Railway Recruitment 2024: बिना परीक्षा रेलवे में पाएं नौकरी, जानें क्या है सैलरी
Railway Recruitment 2024: आरआरसी एनआर अपरेंटिस भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2024 को https://www.rrcnr.org/ पर शुरू होगी. उम्मीदवारों को अपने हित में सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से बहुत पहले ऑनलाइन आवेदन जमा करें.
By Shaurya Punj | August 16, 2024 9:53 AM
Railway Recruitment 2024: रेलवे भर्ती सेल (RRC), उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त से 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजनों/यूनिटों/कार्यशालाओं में प्रशिक्षण देने के लिए अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत 4096 एक्ट अप्रेंटिस की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. मेरिट सूची नवंबर 2024 में जारी की जाएगी.
Railway Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और जिनके पास ITI/NCVT प्रमाणपत्र है, वे आवेदन करने के पात्र हैं.
उम्मीदवारों की आयु 16 सितंबर, 2024 तक कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष और विकलांग व्यक्तियों के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है. अतिरिक्त विवरण के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना देखनी चाहिए.
Railway Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र जमा करने के लिए, उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को इस शुल्क से छूट दी गई है.
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 में कितनी मिलेगी सैलरी ?
नॉर्दर्न रेलवे रिक्रूटमेंट भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न ट्रेड के लिए चयनित उम्मीदवारों को अलग अलग पे मैट्रिक्स लेवल के आधार पर न्यूनतम 16700 रूपए से 26200 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा.