Roman Saini Success Story: कौन हैं रोमन सैनी? डॉक्टर और IAS जैसा रॉयल करियर छोड़कर कर रहे हैं ये काम, है करोड़ों की कमाई 

Roman Saini Success Story: रोमन सैनी आज एक ऐसा नाम हैं, जिन्हें देशभर में लोग जानते हैं. उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में नीट परीक्षा पास कर ली. इसके बाद यूपीएससी भी क्रैक किया और आईएएस बन गए. लेकिन उनकी जरनी यहीं खत्म नहीं हुई, आज वे करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.

By Shambhavi Shivani | July 8, 2025 3:17 PM
an image

Roman Saini Success Story: ऐसा कहते हैं कि कुछ लोग जिस चीज को छूते हैं उसे सोना कर देते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है राजस्थान के रोमन की. रोमन सैनी जो आज एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने NEET, UPSC जैसी कई बड़ी परीक्षाएं चुटकी में पास कर ली. लेकिन उनका सपना कुछ और ही था. वे देश की तस्वीर बदलना चाहते थे और शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाना चाहते थे. आइए, जानते हैं उनकी सफलता की कहानी– 

Roman Saini Success Story: 16 साल की उम्र में नीट में सफलता

रोमन सैनी मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. उनके पिता इंजीनियर हैं और उनकी मां हाउस वाइफ. रोमन बचपन से ही पढ़ने में अच्छे थे. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में देश की कठिन परीक्षाओं में से एक NEET UG में सफलता हासिल कर ली. इसके बाद देश के बेस्ट मेडिकल कॉलेज AIIMS में दाखिला लिया. मेडिकल की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 6 महीने के लिए नेशनल डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर में काम किया.

Roman Saini UPSC: देश में बदलाव लाने के लिए बने आईएएस

डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों का इलाज किया. मेडिकल के क्षेत्र में जाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि देश में बड़े स्तर पर बदलाव की जरूरत है. ऐसे में उन्होंने सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का मन बनाया. सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 18 हासिल की और 2014 में IAS अफसर बने। उनकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश में हुई।

Roman Saini Success Story: 8 महीने में दिया पद से इस्तीफा

रोमन सैनी ने मध्य प्रदेश में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर काम किया. इस दौरान उनके मन में बार-बार एजुकेशन सिस्टम को लेकर सवाल उठते रहे. वर्ष 2016 में अपनी पोस्टिंग से महज 8 महीने बाद उन्होंने IAS के पद से इस्तीफा दे दिया. रोमन के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. सब हैरान थे. लेकिन रोमन ने किसी बड़े मकसद के तहत ये कदम उठाया था. 

Roman Saini Net Worth: करोड़ों में है कमाई

आईएएस के पद से इस्तीफा देने के बाद रोमन ने अपने दोस्त गौरव मुंजाल और हेमेश सिंह के साथ मिलकर Unacademy की शुरुआत की. हर बच्चे को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से रोमन ने अनअकैडमी की स्थापना की थी. शुरुआत में ये एक यूट्यूब चैनल था, जहां फ्री में बच्चों को वीडियो मिलते थे. धीरे धीरे ये एक चेन बनता गया, जहां लाइव क्लासेज और कई भाषाओं में पढ़ाई की सुविधा है. मिली जानकारी के अनुसार, आज इस कंपनी की नेट वैल्यू 26,000 रुपये करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Navy Success Story: आसमान में गूंजेगी शेरनी बेटी की दहाड़, आस्था बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version