SSC GD Recruitment Notification 2025: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए नोटिफिकेशन कल यानी 27 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है. यहां देखें डिटेल्स.
By Pranav Aditya | August 26, 2024 2:39 PM
SSC GD Recruitment Notification 2025: कर्मचारी आयोग के द्वारा जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए नोटिफिकेशन कल यानी 27 अगस्त को जारी होने की उम्मीद है.SSC के द्वारा बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, एनआईए, आईटीबीपी, एआर और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) के सामान्य ड्यूटी पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.SSC के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन 27 अगस्त को जारी होने वाली है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी SSC के आधिकारिक वेबसाइट- ssc.gov.in पर शुरू की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
•योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए.
•उम्मीदवार की उम्र की बात करें तो उनकी आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.
कब आयोजित होगी SSC GD 2025 परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग(SSC) के द्वारा जनवरी-फरवरी, 2025 में एसएससी जीडी 2024 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.पिछली बार, एसएससी द्वारा कुल 75768 पद अधिसूचित किए गए थे।इस वर्ष, आयोग के द्वारा 50000 से अधिक रिक्तियों पर भर्ती करने की उम्मीद है.
पिछले साल की जानकारी के अनुसार, SSC जीडी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये था, जबकि महिला अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवार, अनुसूचित जनजाति (एसटी) और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया गया था.