Success Story of IAS Anurag: स्कूल में हुए फेल
अनुराग कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार के एक हिंदी मीडियम स्कूल में पूरी की थी. बाद में 10वीं की पढ़ाई के लिए उन्हें एक नए शहर में इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला दिलाया गया. भाषा बदलने के कारण उन्हें शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए. 12वीं में उन्होंने फिर कठिनाई झेली और प्री बोर्ड में मैथ्स में फेल हो गए. लेकिन बार-बार गिरने के बावजूद उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और दोबारा प्रयास किया.
पहले प्रयास में UPSC पास
अनुराग कुमार ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उस समय उनकी रैंक 677 आई थी. हालांकि वह इस रैंक से संतुष्ट नहीं थे क्योंकि वह अपनी पसंद की सर्विस नहीं ले पाए. इसके बाद उन्होंने दोबारा तैयारी की और 2018 में फिर परीक्षा दी. इस बार उन्होंने 48वीं रैंक हासिल कर अपनी मंजिल पाई. दूसरी बार में अनुराग को वही पद मिला जिसकी उन्होंने बचपन से कल्पना की थी.
UPSC Topper से शादी
आईएएस अनुराग कुमार की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही. उनकी शादी यूपीएससी टॉपर अनन्या सिंह से हुई है. अनन्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं और बेहद कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. साल 2019 में उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर 51वीं रैंक प्राप्त की थी. उस समय अनन्या की उम्र केवल 22 साल थी.
ये भी पढ़ें: 4 बार झेला रिजेक्शन, 5वीं बार UPSC फतह कर बनीं Topper, अब संभाल रहीं CEO की कुर्सी