IIT से IAS तक का सफर…फिर सबकुछ छोड़कर बने Singer, कशिश की कहानी आपको भी चौंका देगी

Success Story: IIT टॉपर कशिश मित्तल ने UPSC में 58वीं रैंक लाकर IAS अधिकारी बने लेकिन नौकरी छोड़ दी. माइक्रोसॉफ्ट में काम करने के बाद अब उन्होंने AI स्टार्टअप 'Disha AI' की शुरुआत की है. सिंगिंग टैलेंट और उनके स्टार्टअप विज़न ने उन्हें सोशल मीडिया पर चर्चा में ला दिया है.

By Shubham | July 25, 2025 10:52 PM
an image

Success Story of Kashish Mittal in HIndi: हर युवा 12वीं के बाद अपने करियर को उड़ान देने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन कुछ लोग इन सपनों को हकीकत बनाकर नई राह चुनते हैं. ऐसे ही हैं कशिश मित्तल (Kashish Mittal) जिन्होंने IIT टॉप किया और फिर यूपीएससी क्रैक कर IAS बने. हाल ही में वह अपनी जाॅब छोड़कर गाना गाते हुए दिख रहे हैं और उनका सिंगिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानें उन्होंने ऐसा क्यों किया और उनकी सफलता की कहानी.

Success Story: IIT टॉपर और UPSC में टॉप रैंक

कशिश मित्तल ने अपनी पढ़ाई भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT दिल्ली से की. उन्होंने 2006 में JEE परीक्षा में ऑल इंडिया 6वीं रैंक हासिल की और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. IIT से पास होने के बाद उनका झुकाव सिविल सर्विस की ओर हुआ और उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. साल 2011 में मात्र 21 साल की उम्र में कशिश मित्तल ने UPSC में 58वीं रैंक हासिल कर ली. उन्हें AGMUT कैडर (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, यूनियन टेरिटरी) मिला और वह IAS अधिकारी बन गए.

यह भी पढ़ें- IIT से बीटेक, MBA के बाद PHD, Ullu App के फाउंडर विभु अग्रवाल कौन हैं?

IAS की नौकरी और इस्तीफे का कारण (Success Story in Hindi)

  • कशिश ने IAS के रूप में कई अहम पदों पर काम किया
  • तवांग (अरुणाचल प्रदेश) में डिप्टी कमिश्नर,
  • चंडीगढ़ में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर,
  • नीति आयोग में एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी की भूमिका निभाई.
  • हालांकि, 2019 में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार की माटी से चमकीं ‘संस्कृति’…UPSC में दूसरी बार कमाल, AIR-17 हासिल कर बनीं Topper

AI स्टार्टअप (Success Story of Kashish Mittal)

IAS छोड़ने के बाद उन्होंने Microsoft में Principal Research Program Manager के रूप में काम किया. यहां वे करीब 5 साल तक जुड़े रहे. 2025 की शुरुआत में उन्होंने Microsoft भी छोड़ दिया और अपना खुद का AI स्टार्टअप ‘Disha AI’ शुरू किया, जो तकनीक और मानव व्यवहार को जोड़ने पर केंद्रित है.

सिंगिंग टैलेंट और सोशल मीडिया Trend

कशिश मित्तल केवल एक टेक्नोक्रेट या अधिकारी नहीं हैं, बल्कि एक मंझे हुए गायक भी हैं. उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में गहरी समझ है. उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 80,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और लोग उनके सिंगिंग टैलेंट की जमकर सराहना कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Career Guidance

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version