Success Story in Hindi: यहां से हुई शुरुआत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगेश का जन्म महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक छोटे से गांव सुकेवाड़ी में हुआ था. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल से ही की. इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए संगमनेर तालुका और फिर पुणे चले गए. मंगेश हमेशा पढ़ाई में रुचि रखते थे और कठिन हालातों के बावजूद उन्होंने कभी अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ा.
UPSC Success Story: छात्रवृत्ति और पार्ट टाइम जॉब ने दी मदद
पुणे आने के बाद मंगेश को छत्रपति शाहू महाराज रिसर्च, ट्रेनिंग और ह्यूमन डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की छात्रवृत्ति मिली, जिससे उनके रहने और पढ़ाई का खर्च निकल गया. इसके अलावा, बाकी खर्चों के लिए उन्होंने उसी कोचिंग सेंटर में पार्ट टाइम टीचर की नौकरी भी की, जहां से वह खुद पढ़े थे.
इसे भी पढ़ें- Success Story: मेहनत और जज्बे को सलाम! रेलवे स्टेशन के फ्री WiFi से पढ़ाई, रुला देगी कुली से IAS बनने की ये कहानी
UPSC Success Story: मिट्टी का तेल जलाकर की पढ़ाई
मंगेश रात-रात भर मिट्टी के तेल वाले दीए में पढ़ाई करते थे. जब तक UPSC का टॉपिक अच्छे से समझ में नहीं आ जाता वो पढ़ाई में ही डूबे रहते थे. यही उनकी लगन थी, जिसने उन्हें कामयाबी दिलाई. उन्होंने UPSC परीक्षा में 396वीं रैंक हासिल की.
तीसरे प्रयास में मिली सफलता (Success Story in Hindi)
मंगेश ने पूरी मेहनत और लगन से UPSC की तैयारी की. पहले दो प्रयासों में वे इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन केवल तीन अंकों से चयन नहीं हो सका. तीसरे प्रयास में उन्होंने मेहनत जारी रखी और 15-16 घंटे रोज पढ़ाई की. उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. आखिरकार तीसरे प्रयास में उनका सपना पूरा हुआ और वो अफसर बन गए.
गांव और परिवार का नाम रोशन किया (UPSC Success Story)
आज मंगेश खिलारी की मेहनत ने ना सिर्फ उनके माता-पिता की मेहनत का फल दिया, बल्कि उनके गांव का भी नाम रोशन कर दिया. उनकी यह कहानी हर उस छात्र के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखता है.
यह भी पढ़ें- Success Story: जब टैलेंट बोला…AI की दुनिया में IIT ग्रेजुएट का कमाल, META ने की पैसों की बारिश, 800 करोड़ से अधिक पैकेज