Success Story in Hindi: पिता ने बेच दिया घर, ताकि बेटा पढ़ सके
प्रदीप सिंह एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं. उनके पिता सुखबीर सिंह सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने अपना मकान तक बेच दिया, ताकि प्रदीप दिल्ली जाकर कोचिंग कर सके.
Success Story: शिक्षा और तैयारी की कहानी
प्रदीप की स्कूली पढ़ाई हरियाणा से हुई और उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीकॉम (ऑनर्स) किया. पढ़ाई के बाद उन्होंने कुछ समय इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के रूप में भी काम किया. लेकिन उनका सपना था IAS बनना. उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह तैयारी में लग गए.
यह भी पढ़ें- 1 Sign, लाखों की बर्बादी नहीं…बराती न टेंट का झंझट, सिर्फ 2000 के खर्च में एक-दूसरे के हुए IAS-IFS
Success Story: पहले प्रयास में बने IAS टॉपर
प्रदीप ने UPSC की परीक्षा दी और All India Rank 26 हासिल की. इसके बाद उन्होंने फिर से प्रयास किया और 2019 की परीक्षा में टॉप (AIR 26) किया. उनके लिए यह सिर्फ सफलता नहीं, बल्कि अपने पिता के संघर्ष का जवाब था.
हर किसी के लिए प्रेरणा (Success Story in Hindi)
प्रदीप कहते हैं कि अगर आपके पास मेहनत करने की हिम्मत है और आपके माता-पिता का साथ है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. आज वे न केवल एक IAS अधिकारी हैं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें- 4 साल की तपस्या…12 घंटे पढ़ाई, 17 में IIT टॉपर, अब यहां बिखेर रहे चमक