दो बार UPSC पास कर रचा इतिहास (Success Story)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संस्कृति त्रिवेदी बिहार के जमुई जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2022 में पहली बार UPSC पास कर 352वीं रैंक हासिल की थी. लेकिन उन्होंने खुद को यहीं नहीं रोका और दोबारा तैयारी कर 2025 में जबरदस्त वापसी की. इस बार उन्हें 17वीं रैंक मिली, जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास से कुछ भी मुमकिन है.
यह भी पढ़ें- Success Story: पढ़ाई के लिए बिक गया घर..पिता के संघर्ष से सफलता का सपना, पहले ही प्रयास में बेटा IAS Topper
माता-पिता रहे सबसे बड़ा सहारा (Success Story in Hindi)
संस्कृति ने अपनी तैयारी घर से ही की. उनके माता-पिता, आनंद प्रकाश त्रिवेदी और सुनीता त्रिवेदी, ने हर मोड़ पर उनका हौसला बढ़ाया.
UPSC Success Story: अनुशासन…सफलता की कुंजी
संस्कृति बताती हैं कि UPSC जैसी कठिन परीक्षा के लिए उन्होंने रोजाना 15 से 17 घंटे तक पढ़ाई की. उनके लिए समय की पाबंदी और अनुशासन सबसे जरूरी थे. इस सफर में उनकी बड़ी बहन ने भी मानसिक सहयोग दिया और हमेशा उनका उत्साह बढ़ाया.
शिक्षा की शुरुआत रांची से, स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी से
संस्कृति ने अपनी स्कूली शिक्षा रांची के जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में ग्रेजुएशन किया. उन्होंने 2019 में 75% अंक हासिल किए.
प्रेरणा बनीं संस्कृति (UPSC Topper Sanskriti Trivedy)
संस्कृति त्रिवेदी की सफलता की कहानी हर उस छात्रा और छात्र के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं. उन्होंने यह दिखा दिया कि सीमित संसाधनों में भी बड़ा मुकाम पाया जा सकता है, बस मेहनत और धैर्य चाहिए.
यह भी पढ़ें- IIT-IIM की डिग्री के बाद बने Goldman Sachs के वाइस प्रेसीडेंट..फिर चकाचौंध छोड़ बने Security गार्ड, कौन हैं अभिषेक कुमार?