रेलवे स्टेशन पर कुली की नौकरी, लेकिन सपना था बड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनाथ केरल के मुन्नार के रहने वाले हैं और उन्होंने जिंदगी की शुरुआत एक कुली (porter) के रूप में की. वह एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर रोज 400 से 500 रुपये कमाते थे, जोकि उनके पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए काफी नहीं थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दिन भर काम करके रात को पढ़ाई जारी रखी.
Success Story: मुफ्त Wi-Fi बना लाइफ चेंजर
श्रीनाथ ने रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध मुफ्त Wi-Fi का उपयोग करके ऑनलाइन UPSC की तैयारी शुरू की. उन्होंने यूट्यूब वीडियो, मॉक टेस्ट और ऑनलाइन स्टडी मटेरियल की मदद से खुद को तैयार किया. उन्होंने दिखाया कि तकनीक का सही इस्तेमाल आपकी जिंदगी बदल सकता है.
Success Story: 2018 में मिली सफलता, देशभर में हुई तारीफ
साल 2018 में श्रीनाथ ने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली. इस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी. इतना ही नहीं Google India ने भी उनकी प्रेरणादायक कहानी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वह अब IAS अधिकारी बन चुके हैं.
प्रेरणा हर युवा के लिए (UPSC Success Story 2025 in Hindi)
श्रीनाथ की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सोचते हैं कि हालात खराब होने से कुछ नहीं किया जा सकता. उन्होंने साबित किया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो तो कुछ भी असंभव नहीं.
यह भी पढ़ें- Success Story: पिता का साथ न मां का हाथ, फिर भी नहीं मानी हार, IIT के सफर के बाद मिली सफलता तो छलके आंसू
यह भी पढ़ें- Success Story: जब टैलेंट बोला…AI की दुनिया में IIT ग्रेजुएट का कमाल, META ने की पैसों की बारिश, 800 करोड़ से अधिक पैकेज