Tanvi Kamble Success Story: कॉलेज खत्म होने से पहले अगर किसी को Google जैसी दिग्गज कंपनी में नौकरी मिल जाए तो यह किसी सपने के सच होने जैसा है. तन्वी कांबले ने यही कर दिखाया है. उन्होंने अपनी मेहनत और स्किल्स के दम पर Google में प्लेसमेंट हासिल किया. हैरानी की बात यह है कि तन्वी ने ना तो IIT से पढ़ाई की है और ना ही IIM से. फिर भी उन्होंने वह मुकाम पाया जो लाखों छात्र सिर्फ सोचते हैं. उनकी कहानी बताती है कि सफलता के लिए जरूरी है लगन, आत्मविश्वास और सही दिशा में की गई मेहनत.
Tanvi Kamble Success Story: कौन हैं तन्वी कांबले?
तन्वी कांबले एक एक्सपर्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) हैं. जो इस समय गूगल में काम कर रही हैं. वह पुणे महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं. उनकी स्कूलिंग भोपाल में हुई है. तन्वी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, भोपाल से पढ़ाई की है. स्कूलिंग खत्म होने के बाद उन्होंने हायर स्टडी के लिए हैदराबाद का रुख किया.
तन्वी कांबले ने IIIT हैदराबाद में बीटेक कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया. बीटेक पूरा होने के बाद Computational Linguistics में एमएस की पढ़ाई की है. तन्वी ने अपनी मेहनत लगन और समझदारी से तकनीक की दुनिया में अपनी एक खास जगह बना ली है और आज वो दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक में काम कर रही हैं.
Tanvi Kamble Research: GAT टेक्निक से रिसर्च
Tanvi Kamble ने Computational Linguistics (यानि कंप्यूटर के ज़रिए भाषा को समझने और उस पर काम करने का विज्ञान) में ड्यूल डिग्री (दोहरी डिग्री) हासिल की है. अपने रिसर्च में उन्होंने यह पता लगाने की कोशिश की कि किसी वाक्य या लेख में कौन-सी घटना किस वजह से हुई है, यानी घटनाओं के बीच का कारण और परिणाम का संबंध (Event Causality) कैसे समझा जाए. इसके लिए उन्होंने एक खास तकनीक Graph Attention Networks (GAT) का इस्तेमाल किया, जिससे कंप्यूटर किसी टेक्स्ट में घटनाओं को बेहतर ढंग से समझ सके.
ये भी पढ़ें: गांव से ग्लोबल तक… बिहार की बेटी को माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज
Tanvi ने बताया की Hindi Causal TimeBank नाम का एक नया डेटा संग्रह भी तैयार किया, जिसमें लगभग 1000 हिंदी समाचार लेख शामिल हैं. इस डेटा की मदद से कंप्यूटर को हिंदी भाषा में घटनाओं का कारण पहचानने की ट्रेनिंग दी जा सकती है.
Work Experience: अनुभव
तन्वी कांबले ने अपनी LinkedIn प्रोफाइल में अपने अनुभव के बारे में बताया है. उन्होंने Google, पुणे महाराष्ट्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है.वो IIT हैदराबाद में अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट रिसर्चर भी रही हैं.इसके अलावा उन्होंने Fiskkit में डिवेलपर के रूप में काम किया.फिर JustKapture Innovations में वेब डिवेलपर के तौर पर जुड़ीं बाद में उन्होंने BeSingular Academy में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में फ्रीलांसर के रूप में काम किया था.
Licenses and Certifications: लाइसेंस और प्रमाणपत्र
तन्वी कांबले को Coursera की तरफ से Neural Networks and Deep Learning और Machine Learning कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट मिला था. उन्होंने ये कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया और इन विषयों में अपनी जानकारी और स्किल्स को और मजबूत किया था.
Tanvi Kamble Skills: इन स्किल्स में पारंगत
Tanvi Kamble ने अपने LinkedIn प्रोफाइल में जिन कोर्सों का ज़िक्र किया है, उनमें उन्होंने निम्न विषयों की पढ़ाई की है:
- कंप्यूटर सिस्टम इंजीनियरिंग
- डेटा स्ट्रक्चर
- डीप लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क
- सॉफ्टवेयर सिस्टम की डिजाइन और एनालिसिस
- रैखिक बीजगणित (Linear Algebra)
- मशीन लर्निंग
- नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (भाषा से जुड़ी तकनीक)
- प्रायिकता और सांख्यिकी (Probability and Statistics)
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे
ये भी पढ़ें: Job Placement 2025 IIT से आगे निकला बिहार का ये कॉलेज! हाईएस्ट पैकेज 83 लाख का
AI Certificate Course: IT सेक्टर Job में इन 5 AI Skills की डिमांड, कम फीस में करें सर्टिफिकेट कोर्स
500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
Best Career Options After 12th: मेडिकल स्टोर खोलना आसान नहीं? जरूरी हैं ये डिग्रियां
MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत